Advertisement

वैलेंटाइन डे पर पति का लव लेटर पढ़ रोमांटिक हुईं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर को किया Kiss

बिपाशा बसु ने वैलेंटाइन डे के खास दिन एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे पति करण सिंह ग्रोवर को किस कर रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु (फोटो: इंस्टाग्राम) करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

वैलेंटाइन डे का खुमार बॉलीवुड सेलेब्स पर भी चढ़ा है. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इस खास मौके पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पति करण सिंह ग्रोवर को किस कर रही हैं. दोनों ने रोमांटिक मैसेज के साथ वैलेंटाइन डे की शुरूआत की. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे पति करण के द्वारा लिखा हुआ लव लेटर पढ़ रही हैं.

Advertisement

ये पढ़ते हुए बिपाशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेटर पढ़ने के बाद एक्ट्रेस बेहद रोमांटिक हो जाती हैं. वे पति को किस करती हैं और वैलेंटाइन डे विश करती हैं. वीडियो के कैप्शन में बिपाशा ने लिखा- ''मेरे प्यार करण ने मेरे और हमारे प्यार को खूबसूरत शब्दों में बयां किया. मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं. करण मेरी जिंदगी के हर एक दिन और पल को बहुत स्पेशल महसूस कराते हैं.''

बता दें, कपल ने 2016 में शादी की थी. उनकी लव स्टोरी हॉरर मूवी अलोन की शूटिंग के वक्त परवान चढ़ी थी. करण ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. वहीं शादी के बाद बिपाशा ने काम से ब्रेक ले रखा है. उनकी आखिरी फिल्म 2015 में आई अलोन है. एक्ट्रेस अपनी शादी के खुशनुमा पलों को एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement

वहीं करण सिंह ग्रोवर अलोन के बाद हेट स्टोरी 3 में दिखे थे. एक्टर की आगामी फिल्म 3 देव और फिरकी है. करण टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम रह चुके हैं. सीरियल ''दिल मिल गए'' से उन्होंने पॉपुलैरिटी बटोरीं. वे कुबूल है, दिल दोस्ती डांस, कसौटी जिंदगी की, परिवार जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement