Advertisement

बर्थडे पर महेश बाबू की नई फिल्म का लुक जारी, मेजर की भूमिका में होंगे एक्टर

महेश बाबू आज अपना बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म सारीलेरु निक्केवारू के डायरेक्टर ने महेश बाबू के फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है.

महेश बाबू महेश बाबू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

महेश बाबू आज अपना बर्थ डे सेलेब्रेट कर रहे हैं. फिल्म सारीलेरु निक्केवारू के डायरेक्टर अनिल रविपुडी ने उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है. दरअसल महेश बाबू के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया है.

फिल्म में महेश, मेजर अजय कृष्णा के रोल में दिखेंगे. फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे महेश कश्मीर में भी कुछ हिस्सों के लिए शूटिंग करेंगे.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में आई महेश की फिल्म महर्षि सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद महेश अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप चले गए थे. ट्रिप के बारे में बात करते हुए महेश ने कहा था कि ये मेरी सबसे यादगार छुट्टियों में से एक थी. ये इसलिए भी खास थी क्योंकि महर्षि सफल साबित हुई थी और मेरा बेटा अपना पहला विश्व कप मैच लाइव देखने में कामयाब हो पाया.

महेश से पूछा गया कि उनके बच्चे स्टारडम पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं? इस पर महेश बाबू ने बताया था कि वे इस मामले में ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हैं. वे मेरी सफलता के बारे में जानते हैं, लेकिन वे बेहद ग्राउंडेड हैं और उनकी परवरिश किसी भी रेग्युलर फैमिली के बच्चों की तरह ही हो रही है. हालांकि नम्रता के कुछ नियम भी हैं जिनका इन बच्चों को पालन करना पड़ता है.

Advertisement

महेश ने फिल्म महर्षि के प्रोमोशन्स के दौरान अनिल के साथ अपनी दो फिल्मों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि मेरे पिछले कुछ प्रोजेक्ट काफी गंभीर रहे हैं. तो इसके बाद मैं एक दुकोडू जैसी एंटरटेनर फिल्म करना चाहता था. हालांकि अब मैं कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहता हूं इसलिए मैंने अनिल रविपुडी की स्क्रिप्ट को साइन किया है. ये फिल्म एक जटिल मुद्दे पर बनी है जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ ही साथ मैसेज भी देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement