Advertisement

ये क्या हो गया व‍िवेक ओबेरॉय को, ऐश्वर्या राय का मजाक? एग्ज‍िट पोल के ख‍िलाफ

व‍िवेक ओबेरॉय ने जो मीम ट्वीट किया है, उसमें तीन तस्वीरें हैं. मीम में सबसे ऊपर पहली तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या नजर आ रहे हैं.

व‍िवेक ओबेरॉय- ऐश्वर्या राय बच्चन व‍िवेक ओबेरॉय- ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की नतीजे 23 मई को आ रहे हैं. इससे पहले 19 मई की शाम एग्ज‍िट पोल आ चुके हैं. एग्ज‍िट पोल के नतीजों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के एक बार फिर सत्ता में आने का रास्ता साफ नजर आ रहा है. नतीजों के बाद सोशल मीड‍िया पर मीम्स बनाकर व‍िपक्ष का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. लेकिन इस बीच बीजेपी को सपोर्ट करने वाले एक्टर व‍िवेक ओबेरॉय का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, इस ट्वीट में व‍िवेक ओबेरॉय ने किसी यूजर का मीम शेयर किया है, लेकिन उन्होंने इसी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और एग्ज‍िट पोल दोनों का मजाक भी उड़ाया है. ट्वीट देखकर बस यही कहा जा सकता है कि व‍िवेक ओबेरॉय को ऐसा क्या हो गया जो उन्होंने इस तरह का मीम शेयर किया?

व‍िवेक ओबेरॉय ने जो मीम ट्वीट किया है, उसमें तीन तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या नजर आ रहे हैं. इसे तस्वीर को कैप्शन द‍िया गया है- ओप‍िन‍ियन पोल. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय और व‍िवेक ओबेरॉय साथ नजर आ रहे हैं, कैप्शन द‍िया गया है- एग्ज‍िट पोल और तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अभ‍िषेक और बेटी आराध्या के साथ हैं. कैप्शन द‍िया गया है- "र‍िजल्ट."

व‍िवेक ओबेरॉय ने इस मीम को लॉफिंग इमोजी के साथ साझा किया और ल‍िखा- No politics here....just life.

Advertisement

भले ही व‍िवेक ओबेरॉय को इस तस्वीर में गजब का ह्यूमर नजर आया, ज‍िसके बाद उन्होंने तस्वीर को शेयर कर द‍िया. लेकिन वो इस ट्वीट के जर‍िए साफतौर पर एग्ज‍िट पोल का मखौल उड़ाते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का भी मजाक बना द‍िया. सलमान खान और व‍िवेक ओबेरॉय संग ऐश्वर्या राय के र‍िश्ते और व‍िवाद जगजाह‍िर हैं. आज ऐश्वर्या एक खुशहाल फैमिली लाइफ जी रही हैं. ऐसे में किसी मह‍िला की पुरानी तस्वीरों को न‍िकालकर नया ह्यूमर क्र‍िएट करना शोभा नहीं देता है. इस फोटो में विवेक को पता नहीं कौन सी क्रिएटिविटी दिखी. 

विवेक ये भी भूल गए कि उन्हें ट्व‍िटर पर 20 लाख लोगा फॉलो करते हैं. ऐसे में ज‍िस मीम को अबतक किसी ने नहीं देखा, उसे द‍िखाने का व‍िवेक ने पूरा इंतजाम कर द‍िया. चलो माना ऐश्वर्या राय की फजीहत से उनका कोई वास्ता नहीं, लेकिन ज‍िस बीजेपी को व‍िवेक सपोर्ट करते हैं मीम देखकर यही नजर आता है कि उन्हें बीजेपी की जीत पर भी उन्हें भरोसा नहीं है? जो एग्ज‍िट पोल बीजेपी को 300 के पार बता रहा है व‍िवेक ओबेरॉय सरेआम उसके ख‍िलाफ खड़े हैं.

फिलहाल व‍िवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनना भी शुरू हो गया है. लोग उन्हें ये क‍हकर ट्रोल कर रहे हैं कि क्या दंग कराके मानोगे अब. एक यूजर ने ल‍िखा है- इसका तो द‍िमाग ही काम करना बंद हो गया है.

Advertisement

बता दें कि व‍िवेक ओबेरॉय पीएम मोदी पर बनी बायोप‍िक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल न‍िभा रहे हैं. इस फिल्म को चुनावी नतीजों के बाद र‍िलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement