Advertisement

बॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल, एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के एक बिजनेसमैन से शादी की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी के पति पिछले 2 दिन से जेल में हैं.

बॉबी डार्लिंग अपने पति के साथ बॉबी डार्लिंग अपने पति के साथ
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के एक बिजनेसमैन रमणिक से शादी की थी. उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, अप्राकृतिक सेक्स और दहेज के लिए जोर जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया था. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी के पति पिछले 2 दिन से जेल में हैं. बॉबी ने पोर्टल को बताया- आज उसका जेल में तीसरा दिन है.

Advertisement

दुनिया से छिपकर पत्नी संग ये नेक काम कर रहे हैं महेश बाबू

बॉबी ने बताया- दिल्ली पुलिस ने रमणिक को 11 मई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसने दिल्ली पुलिस के सामने अर्जी दी थी जिसे रिजेक्ट कर दिया गया. शुक्र है मैं अपनी बात साबित करने में कामयाब रही. बॉबी ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि रमणिक शराब पीकर मुझे पीटता है और मुझ पर हर दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाता है. बॉबी ने अपने पति रमणिक पर प्रॉपर्टी और पैसा छीनने के आरोप लगाए.

पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे प्रियंका-अभिषेक? बेटी बनेंगी जायरा वसीम

बॉबी ने कहा था कि रमणिक ने मुझे अपने मुंबई वाले फ्लैट में को-ऑनरशिप देने और भोपाल वाले पेंटहाउस में हिस्सा देने के लिए फोर्स किया. उसने शादी के ठीक बाद मेरे पैसे से जबरदस्ती एक SUV कार खरीद ली. अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है. बॉबी ने बताया था कि उनका पति उनकी बिल्डिंग के गार्ड्स को पैसे देता है ताकि वह बॉबी पर नजर रख सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement