Advertisement

गीता के कोच के आरोप का आमिर ने दिया जवाब

आमिर खान अभ‍िनित फिल्म 'दंगल' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ रही हो, पर कुछ ऐसे भी लोग हैं, फिल्म से खुश नहीं हैं. फोगाट बहनों के रियल कोच भी 'दंगल' रिलीज होने के बाद कुछ नाराज से चल रहे हैं. आख‍िर क्यों हैं कोच नाराज और इस पर क्या कहा आमिर ने...

अभि‍नेता आमिर खान अभि‍नेता आमिर खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. जहां एक ओर फिल्म को देखकर लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं, वहीं गीता और बबीता फोगाट के रियल लाइफ कोच फिल्म में दिखाए गए उनके रोल से काफी नाराज हैं. लिहाजा वाे 'दंगल' निर्माताओं पर केस करने की सोच रहे हैं...

दरअसल, फोगाट बहनों के कोच पीआर सोंधी का कहना है कि फिल्म में उनसे संबंधि‍त तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. फिल्म 'दंगल' में ऐसा बहुत कुछ दिखाया गया है, जो वास्तव में हुआ ही नहीं था.

पीआर सोंधी ने कहा कि उन्होंने कई सालों तक दोनों बहनों को प्रशिक्ष‍ित किया और इस बीच उनके पिता महावीर फोगाट ने एक बार भी दखलंदाजी नहीं की, पर फिल्म में ऐसा नहीं दिखाया गया है. फिल्म में गिरीश कुलकर्णी ने जिस पीके कदम की भूमिका निभाई है, वह काफी हद तक पीआर सोंधी से मिलती-जुलती है. पर उसे कोच से ज्यादा एक टास्कमास्टर की तरह पेश किया गया है.

पीआर सोंधी के मुताबिक फोगाट बहनों को उन्होंने तीन साल से ज्यादा समय तक ट्रेनिंग दी और उनके अलावा फोगाट बहनों की ट्रेनिंग चार अन्य कोच ने भी किया है. पर फिल्म में उन्हें कहीं दिखाया गया है.

इसके अलावा फिल्म में दिखाया गया है कि कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान कदम गीता के पिता महावीर को एक कमरे में बंद कर देता है, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था.

फोगाट बहनों के रियल लाइफ कोच के आरोपों का जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा कि हर बायोपिक में कुछ चीजें काल्पनिक होती हैं, पर इससे उसकी मूल कहानी पर कोई असर नहीं होता.

महज तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म 'दंगल' की सफलताओं पर एएनआई से बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि लोग इसे खुद से जाेड़ कर देख रहे हैं, उन्हें ऐसा लग रहा है, ये उनकी फिल्म है. ये बहुत खुशी और आश्वस्त करने वाली बात है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement