Advertisement

दशहरे के मौके पर बोले जॉन अब्राहम, मैं बनना चाहता हूं रावण

फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली आए जॉन अब्राहम ने विजयदशमी के मौके पर कहा कि वो रावण का रोल प्ले करना चाहते हैं. जानें, जॉन ने ऐसा क्यों कहा...

अ‍मित शाह के साथ जॉन अब्राहम अ‍मित शाह के साथ जॉन अब्राहम
पंकज जैन/वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

दिल्ली की सबसे भव्य रामलीला मंचन के लिए पहचान रखने वाली लव-कुश रामलीला में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम एक साथ मंच साझा करते नजर आए. इस मौके पर बात करते हुए जॉन ने कहा कि वो रावण का रोल प्ले करना चाहते हैं.

दिलचस्प बात यह रही कि जब जॉन अब्राहम से लव-कुश कमिटी के सदस्य ने पूछा कि मौका मिलने पर वो रामलीला के किस किरदार में नजर आने चाहेंगे, तब जॉन ने कहा कि रावण भगवान शिव के बड़े भक्त थे और खुद वो भी भोलेनाथ को बहुत मानते हैं इसलिए मौका मिलने पर वो रावण का रोल ही अदा करना चाहेंगे.

Advertisement

बड़े पर्दे पर जल्द रिलीज होगी पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की कहानी

रामलीला के मंच से फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'परमाणु' का प्रमोशन भी किया. जॉन ने बताया कि अबतक के इतिहास में परमाणु बम तबाही के लिए जाना जाता है. जबकि फ़िल्म की कहानी का हिस्सा परमाणु के बेहतर इस्तेमाल के बारे में है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लव-कुश रामलीला के आयोजकों को सत्य का संदेश पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं दी. अमित शाह ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत को याद करने का दिन है. रामलीला का यह मंच सत्यमेव जयते के संदेश को हर जगह पहुंचाते रहेगा. इसके बाद लव-कुश रामलीला के मंच से अमित शाह और फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने तीर चलाकर रावण दहन किया.

जॉन की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' का फर्स्ट लुक रिलीज

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी चर्चा लव-कुश रामलीला में आने की थी, हालांकि वो मंच पर नजर नहीं आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement