Advertisement

ऋषि कपूर अपनी शादी के दिन हो गए थे बेहोश, नीतू से रहा है गहरा नाता

ऋषि कपूर का मुंबई में अचानक निधन हो गया है. ऋषि कपूर के निधन पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. आइए हम आपको उनकी शादी का दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं.

ऋषि कपूर-नीतू सिंह ऋषि कपूर-नीतू सिंह
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में अचानक निधन हो गया. ऋषि कपूर के निधन से उनके दोस्त और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी दुखी हैं. ऋषि कपूर प्रोफेशनली जितने हिट थे, उतने ही पर्सनली भी एक अच्छे पति थे. आइए बताते हैं दोनों की शादी का एक दिलचस्प किस्सा-

ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी. कपूर खानदान की इस शादी में देश के साथ दुनिया की भी नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ था कि सब घबरा गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान नीतू सिंह ने बताया था कि शादी के दौरान ऋषि और वे बेहोश हो गई थीं.

Advertisement

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

नीतू सिंह ने बताया था, 'हम दोनों बेहोश हो गए थे, लेकिन दोनों के बेहोश होने के कारण अलग थे. मैं लहंगा संभालते-संभालते बेहोश हो गई थी. जबकि ऋषि अपने आसपास बहुत ज्यादा भीड़ देखकर परेशान हो गए थे और वे भी चक्कर खाकर गिर पड़े थे. बाद में जब हम दोनों ठीक हुए, तब हमारी शादी पूरी हुई.'

ऋषि कपूर के अफेयर्स पर क्या बोली थीं नीतू?

ऋषि कपूर और नीतू का अफेयर काफी चर्चा में रहा. ऋष‍ि कपूर के अफेयर ना सिर्फ शादी से पहले बल्कि शादी के बाद भी रहे. नीतू संग शादी रचाने के बाद ऋषि का उनसे आधी उम्र से कम एक्ट्रेस दिव्या भारती संग अफेयर भी खूब सुर्खियों में रहा था.

ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन, अमिताभ बच्चन बोले- मैं टूट गया

Advertisement

ऋषि कपूर के निधन से शोक में बॉलीवुड: मनोज वाजपेयी, प्रसून जोशी ने दी श्रद्धांजलि

नीतू ने कहा था कि जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब भी ऋषि कपूर का दूसरी एक्ट्रेस के साथ फलर्ट‍ करना जारी था लेकिन वह ऐसे दिखाते थे कि उनका कोई अफेयर नहीं है, पूछने पर हमेशा कहते थे कुछ नहीं है. नीतू ने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं बहुत सिंपल और मासूम थी, मैं ऋषि की बातों पर विश्वास करती थी. ऋषि को भी लगा कि यह सिंपल सी लड़की है और यह मुझे संभाल सकती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement