Advertisement

माचो नहीं अब पर्दे पर असली उम्र में नजर आएंगे सलमान

बॉलीवुड के सुल्तान यानि की सलमान खान को अक्सर ही एक रफ एंड टफ हीरो के किरदार में पेश किया जाता है जोकि उनकी उम्र से लगभग आधी उम्र का रोल होता है. लेकिन जल्द ही सलमान अपनी असल उम्र के रोल को रील पर प्ले करते नजर आएंगे...

सलमान खान सलमान खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि पर्दे पर दिखने वाले हीरो की असल उम्र उसके रोल से दोगुनी होती है. लेकिन वह हीरो है इसलिए उसे रोल के अनुसार खुद को उसमें फिट करना पड़ता है.

जब सलमान ने कहा- हिंदी-चीनी भाई भाई!

हाल ही में आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' में पिता का रोल पले किया जो उनकी असल उम्र के बिलुकल अनुरूप था. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के सुल्तान मतलब सलमान खान का नाम भी जुड़ रहा है. खबर है कि सलमान खान जल्द ही कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' के रीमेक में पिता की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

पूरे देश को दिया धोखा! क्या मनवीर की शादी के बारे में जानते थे सलमान खान

सलमान पहले भी 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' में गंभीर रोल प्ले कर चुके हैं और उनका आने वाली फिल्मों में 'ट्यूबलाईट' भी इसी श्रेणी की फिल्म है. खबरों की मानें तो लेखक निर्देशक अली अब्बास जफर कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' का रीमेक बनाने वाले हैं जिसमें सलमान खान 60 साल के बुर्जुग की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को भारत के अनुसार ढाला जाएगा और इसकी पृष्ठभूमि होगी भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित होगी.

क्रिकेट का ये नया सितारा है सलमान का फैन...

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर केन्द्रित होगी जो बचपन में विभाजन का दर्द झेलता है लेकिन अपने परिवार को हमेशा साथ रखने का वादा करता है. इसे पूरा करने में उसकी जिंदगी के 60 साल निकल जाते हैं. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे. फिलहाल अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement