Advertisement

किसके साथ जुड़ रहा है सुनील शेट्टी की बेटी का नाम?

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के इन दिनों किसी को डेट करने की खबरें हैं. उनका नाम कैनेडियन रैपर ड्रेक से जोड़ा जा रहा है. जानें कैसे एक्ट्रेस आथिया की रैपर ड्रेक से मुलाकात हुई. क्या सच में दोनों का अफेयर चल रहा है?

आथिया शेट्टी आथिया शेट्टी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली ,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में हैं. लेकिन किसी फिल्म की वजह से नहीं, खबर है कि उनकी लाइफ में कैनेडियन रैपर ड्रेक की एंट्री हुई है. दोनों के एक-दूसरे के साथ अफेयर में होने की खबरें हैं.

20 साल पहले की थी सुपरहिट फिल्म, इस एक्ट्रेस को पहचानते हैं आप?

हाल ही में आथिया लंदन ट्रिप से वापस लौटी हैं. लंदन में उनकी पॉपुलर रैपर ड्रेक मुलाकात हुई. दरअसल हुआ कुछ यूं कि आथिया एक रेस्टोरेंट में गई थीं, जहां पर ड्रेक भी मौजूद थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आथिया की खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज ने ड्रेक का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह बॉलीवुड की इस ब्यूटी के कायल हो गए. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से उनके बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी थी.

Advertisement

बिजनेसमैन की बेटी थी सुनील शेट्टी के बेटे की गर्लफ्रेंड, देखें PHOTOS

कई लोगों से बात करने के बाद ड्रेक को पता चला कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और मुंबई में रहती हैं. फिर दोनों में मुलाकात हुई. जिसके बाद उन्हें कई बार एकसाथ देखा गया. हाल ही में मिले आथिया और ड्रेक ने एक-दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय किया. भारत वापस आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के टच में हैं.तभी से दोनों के अफेयर होने की खबरें बनने लगी हैं.

अब इन दोनों स्टार्स के डेट करने की खबर कितनी सही है इसका पता तो आने वाले समय में चल ही जाएगा. क्योंकि प्यार छुपाए जो नहीं छुपता है. कुछ समय पहले आथिया और अर्जुन कपूर के भी एक-दूसरे को डेट करने की खबरें थीं. दोनों फिल्म मुबारकां में दिखे थे. फिल्म में आथिया और अर्जुन के अलावा अनिल कपूर और इलियाना डिक्रूज भी थे.

Advertisement

इससे पहले आथिया साल 2015 में अपनी डेब्यू फिल्म हीरो में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ सूरज पंचोली भी थे. सुपरस्टार सलमान खान ने आथिया और सूरज पंचोली को अपने बैनर तले लॉन्च किया था. इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement