Advertisement

नरगिस संग शादी करने से पहले सुनील दत्त को मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी, दिलचस्प है किस्सा

नरगिस ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. यहां तक कि पहली बार ऑस्कर के नॉमिनेशन तक पहुंचने वाली फिल्म मदर इंडिया में नरगिस नजर आई थीं. नरगिस के साथ फिल्म में सुनील दत्त भी थे.

नरगिस दत्त नरगिस दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री में कई दिग्गज एक्ट्रेस हुई हैं, लेकिन बहुत कम एक्ट्रेस ऐसी हुई हैं जिनके योगदान को सालों बाद भी याद किया जाता है. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस का बर्थडे है जिनके बॉलीवुड में योगदान को आजतक याद किया जाता है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की.

नरगिस ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. यहां तक कि पहली बार ऑस्कर के नॉमिनेशन तक पहुंचने वाली फिल्म मदर इंडिया में नरगिस नजर आई थीं. नरगिस के साथ फिल्म में सुनील दत्त भी थे. इस फिल्म के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. हालांकि सुनील दत्त के लिए नरगिस से शादी करना इतना आसान नहीं था.

Advertisement

दोनों के प्यार में नरगिस का मुस्लिम और सुनील का हिंदू होना भी था. दोनों के अफेयर के चर्चे उन-दिनों अखबारों में छाए रहते थे. अफेयर की खबरों को सुनकर मुंबई के एक बहुत बड़े डॉन नाराज हो गए थे. अब डॉन मुस्लिम थे तो उन्होंने सुनील दत्त को धमकी तक दे डाली थी, लेकिन सुनील दत्त को इसका जरा भी डर नहीं था. फिल्म संजू में एक सीन के दौरान भी इस वाकये को दर्शाया गया था.

सुनील दत्त और नरगिस के प्रेम के बीच जब ज्यादा ही डॉन का दखल होने लगा तो उन्होंने साहस दिखाया और डॉन से मिलने चले गए. डॉन से मिलने के बाद सुनील दत्त ने कहा, 'मैं नरगिस से बेहद मोहब्बत करता हूं और शादी करना चाहता हूं. मैं उन्हें उम्र भर खुश रखूंगा. अगर आपको यह गलत लगता है तो मुझे गोली मार दीजिए और सही लगा तो गले लगा लीजिए.' सुनील दत्त की इस बात को सुनकर वह काफी खुश हो गए और सुनील दत्त को गले लगा लिया. इसके बाद दोनों ने साल 1958 में शादी कर ली.

Advertisement

अपनी बहन से जुड़ी फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- अब तो हद हो गई

कैसे फैट से फिट हुईं सारा, एक्ट्रेस ने शेयर किया खास ट्रांसफॉर्मेशन

फातिमा राशिद से नरगिस तक का सफर-

नरगिस का जन्म 1 जून, 1929 को कोलकाता में हुआ था. नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था. फिल्मी दुनिया में वह नरगिस के नाम से मशहूर हो गईं. नरगिस को खेलना पसंद था और बचपन में वो अपने भाई अनवर हुसैन और अख्तर हुसैन के साथ फुटबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद करती थीं. करियर की तरफ रुख करें तो नरगिस ने मदर इंडिया के अलावा, आग, बरसात, अंदाज, आधी रात, आवारा, श्री 420 और नया दिन नई रात जैसी फिल्मों में काम किया. 3 मई, 1981 को 51 साल की उम्र में कैंसर से उनका निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement