Advertisement

रेखा ने बदला स्टाइल स्टेटमेंट, साड़ी नहीं फ्यूजन ड्रेस में आईं नजर

लगता है रेखा का साड़ियों से मोह भंग हो गया है. तभी तो आजकल वो साड़ियों में नहीं, बल्क‍ि जींस और डिजाइनर ड्रेसेज में नजर आ रही हैं. आप भी अगर रेखा के इस बदले अंदाज को देखना चाहते हैं तो यहां देखिये...

बदले-बदले अंदाज में रेखा बदले-बदले अंदाज में रेखा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बॉलीवुड में सबका अपना स्टाइल स्टेटमेंट है. मसलन, रेखा हमेशा साड़ी में नजर आती हैं. पर लगता है, रेखा अपने इस कंफर्ट जोन से निकल कर कुछ नया करना चाहती हैं. तभी तो वो आजकल साड़ी की जगह डिजाइनर फ्यूजन कपड़ों और सैंडल की जगह जूतों में नजर आ रही हैं.

हाल ही में रेखा को काले कुर्ते में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने स्कार्फ को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में सिर और गले में लपेट रखा था और साथ में उनका काला चश्मा उनके पूरे पोशाक की शोभा और भी बढ़ा रहा था.

Advertisement

Happy Birthday रेखा, 'सकारात्‍मकता से बनती है जिंदगी खूबसूरत'

दंगल की स्क्रीनिंग पर रेखा ने अपने लुक से एक बार और चौंकाया. स्क्रीनिंग के दौरान रेखा को काले ड्रेस में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने एक सफेद ओवर कोट पहना था. मौसम को देखते हुए रेखा की कैप उनके पूरे लुक को कमप्लीट कर रही थी.

तीसरी बार रेखा को बेज रंग के आउटफिट में देखा गया. रेखा ने बेज कलर की टोपी और बेज रंग के स्नीकर्स भी पहने थे.

15 साल की उम्र में जबरदस्ती 5 मिनट तक स्मूच का शिकार हुई थीं रेखा

जो भी हो, रेखा इस रूप में भी अपने फैन्स को खूब भा रही हैं. पर कुछ फैन्स उनके बनारसी और सिल्क साड़ी वाले अवतार में ही देखना चाहते हैं.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement