Advertisement

रिलीज से पहले ही चल रही है रवीना की 'मातृ' और श्रीदेवी की 'मॉम' में टक्कर

बॉक्स आफिस पर दो बड़ी फिल्मों का टकराव कोई नई बात नहीं है लेकिन जब फिल्मों की स्टोरी लाइन एक हो तो ये दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर प्रभाव डाल सकती है. ऐसा ही कुछ रवीना की आने वाली 'मातृ' और श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के साथ हो रहा है...

फिल्म के पोस्टर फिल्म के पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें वो काफी दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों फिल्मों का टकराव बॉक्स ऑफिस पर होगा. लेकिन इससे पहले ही दोनों फिल्मों के ट्रेलर को लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

हाल में श्रीदेवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीजर ट्रेलर की एक फोटो शेयर की है जिसमें ये लिखा है कि 8 मिलियन व्यूज इसका मतलब ये है कि इस टीजर को लगभग 80 लाख लोग देख चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ रवीना ने भी अपने ट्रेलर के व्यूज शेयर किए हैं जिनका आंकड़ा 6 मिलियन यानि कि लगभग 60 लाख व्यूज बताया है.

रवीना ने कहा, मेरी फिल्म का मकसद पैसे कमाना नहीं

दोनों ही ट्रेलर देखकर इनकी स्टोरी लाइन का कुछ-कुछ आइडिया लग जाता है कि इनकी स्टोरी एक मां के ईदगिर्द घूम रही है. श्रीदेवी की 'मॉम' की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है. अक्षय खन्ना इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. जी स्टूडियो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि उद्यावर, मॉम इनकी पहली फिल्म है. मॉम 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

रवीना टंडन की लाइफ की 23 PHOTOS

वहीं दूसरी तरफ रवीना की यह फिल्म महिलाओं के हक और उनके शोषण के खि‍लाफ पावरफुल लोगों से लड़ने की कहानी है. फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

'इंग्लिश-विंग्लिश' के बाद 'मॉम' बनी श्रीदेवी

अभी से सोशल मीडिया पर इन दोनों फिल्मों का टकराव शुरू हो गया है. देखना ये है कि मां के टॉपिक पर बनी इन फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर मारेगा बाजी.

श्रीदेवी की 'मॉम' का टीजर रिलीज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement