Advertisement

पाकिस्तानी सीरियल की दीवानी हैं विद्या बालन!

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इनदिनों जिंदगी चैनल पर प्रसारित होने वाले पाकिस्तानी सीरियल को काफी पसंद कर रही हैं.

विद्या बालन विद्या बालन
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

एक्ट्रेस विद्या बालन को पाकिस्तानी सीरियल काफी पसंद है और उनका कहना है कि इन सीरियल्स की कहानी, मेकअप और एक्टिंग बेहतरीन होती हैं. विद्या ने इन सीरियल्स में काम करने वाली महिला कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी आकर्षक छवि से वे अपनी एक्टिंग के दम पर किरदार में जान डाल देती हैं.

विद्या ने शनिवार को ट्विटर पर ये बात शेयर की.

Advertisement

विद्या ने ट्वीट किया, 'मैं शाम की शूट के बाद सुबह के वक्त जिंदगी चैनल देखने की अपनी नई आदत को पसंद कर रही हूं. मैं 'कंकड़', 'मेरे हरजाई' और 'एक मोहब्बत' की दीवानी हो गई हूं. इनके लेखन, मेकअप और अभिनय बेहतरीन हैं.'

फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'तीन' और 'कहानी 2' की शूटिंग में व्यस्त विद्या ने कहा, 'अच्छी क्वालिटी वाले सीरियल्स को देखकर अच्छा लग रहा है. मुझे विशेषकर महिला कलाकार पसंद आ रही हैं. सुंदर और आकर्षक.' बता दें कि 'जिंदगी' चैनल एक हिंदी चैनल है, जिसमें पाकिस्तान और दूसरे देशों के धारावाहिकों को भारत में दिखाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement