Advertisement

कमाई के अखाड़े में सलमान हैं 'सुल्तान', मगर 'दंगल' अभी बाकी है...

2016 के 10 महीने की टॉप कमाई वाली 10 फिल्मों की लिस्ट में 'सुल्तान' के साथ सलमान खान सबसे ऊपर हैं. लेकिन क्या 'दंगल' यह गेम बदल सकती है...

'सुल्तान' में सलमान खान 'सुल्तान' में सलमान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

2016 के दस महीने बीत चुके हैं. अब नवंबर के दिन बढ़ने के साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि इस बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन-सी होगी.

अगर अभी के आंकड़ों देखें तो इस हिसाब से सलमान खान की 'सुल्तान' ही टॉप पर है. फिल्म की कमाई करीब 300 करोड़ है. तो दूसरे नंबर पर क्र‍िकेटर धोनी की जिंदगी पर बनी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम.एस. धोनी' है. फिल्म की कमाई 132 करोड़ बताई जा रही है.

Advertisement

और कौन-सी फिल्में हैं लिस्ट में
तीसरे, चौथे और पांचवें, लगातार तीन पोजिशंस पर एक साथ हैं अक्षय कुमार . उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' 129 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर है. करीब 127 करोड़ के साथ 'रुस्तम' चौथे और 107.70 करोड़ के साथ हाउसफुल 3'. पांचवें नंबर पर है.

शाहरुख खान की 'फैन' 100 करोड़ क्लब में तो शामिल नहीं हैं लेकिन 84 करोड़ की कमाई के साथ यह हिट फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है.

रिलीज के पहले हफ्ते में 80 करोड़ कमाकर 'ऐ दिल है मुश्किल' 7वें नंबर पर है. अभी फिल्म थिएटर्स में चल रही है तो यहां से लिस्ट में फेरबदल हो सकता है.

8वें नंबर पर 'बागी' टाइगर श्रॉफ हैं. उनकी इस फिल्म की कमाई है 76 करोड़. सोनम कपूर की 'नीरजा' 75 करोड़ की कमाई के साथ नौवें नंबर पर है. 10वें नंबर पर फिलहाल है 'कपूर एंड सन्स' जिसकी कमाई 73 करोड़ है.

Advertisement

हालांकि यह लिस्ट चेंज हो सकती है क्योंकि 'शि‍वाय' पहले हफ्ते में 70 करोड़ कमा चुकी है. फिलहाल इसे थिएटर्स मिले हुए हैं तो कमाई का आंकड़ा ऊपर जा सकता है.

क्या पलट सकता है पासा...
2016 में कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में फिलहाल सलमान खान ही 'सुल्तान' हैं. कोई भी फिल्म उनके आगे टिक नहीं पाई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि साल की सबसे बड़ी हिट इस बार सलमान खान के नाम ही होगी.

लेकिन सलमान को उनके ही अंदाज में चुनौती देने दिसंबर में आ रहे हैं आमिर खान. उनकी फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 'दंगल' के ट्रेलर ने सबसे ज्यादा हिट्स का रिकॉर्ड बनाया. फिर आमिर की फिल्में हर लिहाज से बेहद मजबूत होती हैं. ऐसे में उम्मीद यही है कि कमाई के अखाड़े में टॉप पोजिशन के लिए सलमान और आमिर में जबरदस्त दंगल होने वाला है.

इसी बीच शाहरुख की 'डियर जिंदगी' भी आ रही है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को अच्छे व्यूज और रिव्यूज मिल रहे हैं. मगर इस तरह की स्वीट फिल्मों को अक्सर सिंगल स्क्रीन पर ज्यादा कलेक्शन नहीं मिलती. ऐसे में शाहरुख बाकी दोनों खान्स के लिए बड़ा खतरा नहीं लग रहे हैं.

Advertisement

मगर फिर भी ये खान वॉर है तो कौन कब किसे चित, कर दे तो कहा भी नहीं जा सकता...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement