
दीपिका पादुकोण ने किया टिक-टॉक डेब्यू, लोग बोले- मार्केटिंग स्ट्रैटिजी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्हें लगातार कई इवेंट्स और टीवी शोज में स्पॉट किया गया. लेकिन इन सबके बीच भी दीपिका अपने लिए समय निकाल रही हैं. दरअसल, दीपिका ने हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल संग सोशल मीडिया के फन प्लेटफॉर्म टिक-टॉक में डेब्यू किया है. दोनों का मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नोरा फतेही ने परिणीति को किया रिप्लेस, अजय संग इस फिल्म में आएंगी नजर
एक्ट्रेस नोरा फतेही धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही हैं. पिछले कुछ सालों में आए आइटम नंबर्स में नोरा के जबरदस्त डांस के बाद उन्हें जल्द ही स्ट्रीट डांसर 3डी में एक्टिंग करते देखा जाएगा. इस बीच यह भी खबर है कि नोरा ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से रिप्लेस कर दिया है.
क्यों पॉलिटिक्स पर बोलने से बचते हैं सैफ अली खान? बताई वजह
देश में पिछले कुछ समय से CAA और NRC को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है और कुछ इलाकों में तो विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बॉलीवुड भी इन मुद्दों पर दो गुटों में बंटता नजर आया. एक तरफ जहां कुछ लोग सरकार के साथ खड़े नजर आए तो अधिकतर सेलेब्स सरकार के विरोध में दिखे. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी थे जो सिर्फ इस वजह से घेरे में आए क्योंकि उन्होंने इन मुद्दों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं रखी. अब सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वे पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी राय क्यों नहीं रखते.
मलंग का नया पोस्टर आउट, कंधे पर चढ़कर आदित्य को KISS करती दिखीं दिशा
फिल्म मलंग का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होना है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी. अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर पैशनेट किस करते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में दिशा और आदित्य की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है. बता दें कि फिल्म के लिए एक्टर्स जमकर मेहनत कर रहे हैं. दिशा और आदित्य ने मूवी के लिए अंडर वॉटर किसिंग सीन की ट्रेनिंग ली है.
वीकेंड का वार: सिद्धार्थ-असीम पर भड़के सलमान, रश्मि के लिए खोले घर के दरवाजे
सलमान खान के कई बार समझाने के बाद भी बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं, एक दूसरे की फैमिली पर गंदे कमेंट कर रहे हैं और एक दूसरे को जमकर टारगेट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का पारा चढ़ता हुआ नजर आएगा.
मराठी दुल्हन बनेंगी नेहा पेंडसे, मेहंदी-संगीत की ऐसी हैं ड्रेसेज
बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रही नेहा पेंडसे अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी कर रही हैं. उनकी शादी पुणे में होगी. शादी को लेकर नेहा काफी एक्साइटेड हैं. अब एक इंटरव्यू में नेहा ने अपनी शादी से जुड़ी चीजों के बारे में बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा ने अपनी शादी की ड्रेसेज के बारे में बताया- हां, मैं और शार्दुल कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहेंनेगे. संगीत के लिए हमारे पास कलरफुल थीम है.