Advertisement

बॉलीवुड ने मनाया मदर्स डे, करण बोले-'मां बनकर खुश हूं'

मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब ने मां को याद करते हुए कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें सबसे खास पोस्ट करण जौहर ने की है.

करण जौहर-करीना कपूर करण जौहर-करीना कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब ने मां को याद करते हुए कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें सबसे खास पोस्ट करण जौहर ने की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि I love mothers ....I love my mother ....am proud to be a mother...#HappyMothersDay ❤️ मैं अपनी मां को प्यार करता हूं और मां बनकर बहुत खुश हूं.

करण जौहर असल जिंदगी में सिंगल होकर माता-पिता दोनों की भूमिका निभाते हैं. करण की तरह कई सितारों ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement