Advertisement

दुखी है बॉलीवुड, एकता कपूर ने सुषमा स्वराज को कुछ यूं किया याद

सुषमा स्वराज के निधन के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब मैं युवा थी तो मुझे सुषमा जी से काफी सपोर्ट मिला था.

सुषमा स्वराज सुषमा स्वराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पांच डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए लगाई गई थी.

सुषमा स्वराज के निधन के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जब मैं युवा थी तो मुझे सुषमा जी से काफी सपोर्ट मिला था. मेरे ऑफिस में अब भी कई तस्वीरें लगी हैं जिनमें वे मुझे अवॉर्ड देते हुए नजर आ रही हैं. मुझे बेहद दुख हो रहा है क्योंकि मैंने एक ऐसी महिला को खोया है जिन्होंने मुझे मेरा पहला पाठ पढ़ाया था - महिलाओं को दूसरी महिलाओं की उन्नति में साथ देना चाहिए. शुक्रिया और उनकी आत्मा को शांति मिले.'

Advertisement

इसके अलावा एक्टर बोमन ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'वे एक बेहद कद्दावर महिला थीं. वो बेहद छोटी उम्र में हमें छोड़ कर चली गईं. मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं.  सुषमा जी के जाने से हमारे पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है. सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले '.

 

इसके अलावा एक्टर रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं. विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी. इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

गौरतलब है कि तबीयत खराब होने के फौरन बाद सुषमा स्वराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुषमा स्वराज लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement