Advertisement

Budget 2019: सिंगल विंडो क्लीयरेंस का ऐलान, सेलेब्स ने की मोदी सरकार की तारीफ

Celebs reaction on Single Window Clearance बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम का ऐलान किया. इससे फिल्ममेकिंग पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी. ये सुविधा पहले केवल विदेशी मेकर्स के लिए उपलब्ध थी.

 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (ट्विटर) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बजट 2019 में सिनेमा जगत के लिए बड़ी घोषणा की गई. बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम देने का ऐलान किया. इससे फिल्ममेकिंग पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी. निर्देशक आसानी से देशभर में कहीं भी शूटिंग कर पाएंगे. सिंगल विंडो क्लीयरेंस लागू करने से फिल्ममेकर्स का समय बचेगा और उन्हें शूटिंग परमिशन से जड़ी प्रक्रिया में होने वाली तमाम दिक्कतों से निजात मिलेगी. ये कदम सिनेमा के विकास के लिए अहम साबित होगा. ये सुविधा पहले केवल विदेशी फिल्ममेकर्स के लिए उपलब्ध थी.

Advertisement

बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने कहा, 'फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस का प्रावधान किया है. ताकि इस उद्योग को आगे बढ़ाया जा सके. हम सबको बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है. देशभर में फिल्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके जरिए कई लोगों को रोजगार मिलेगा चाहे वो हिन्दी सिनेमा हो या फिर तेलुगू, मलयालम जैसा क्षेत्रीय सिनेमा हो, सभी जगह रोजगार के मौके हैं. पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. पायरेसी को रोकने के लिए एंटी-कैमकॉर्डिंग प्रावधान लाया जाएगा.'

पीयूष गोयल के फिल्म इंडस्ट्री को लेकर की गई घोषणाओं के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं. फिल्ममेकर अशोक पंडित और मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी सरकार की तारीफ की है.

Advertisement

संसद में लगे How's the Josh के नारे

सिंगल विंडो क्लीयरेंस की घोषणा करते हुए पीयूष गोयल ने उरी का भी जिक्र किया. बता दें, कश्मीर में शूटिंग परमिशन ना मिलने की वजह से मूवी को सर्बिया में शूट किया गया था. पीयूष गोयल ने कहा, 'हमने उरी फिल्म देखी और खूब मजा आया. हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था.'' जिस दौरान पीयूष गोयल ने संसद में उरी का जिक्र किया, तो वहां How's the Josh के नारे गूंजने लगे. लोकसभा में काफी देर तक नारेबाजी होती रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement