Advertisement

अमिताभ से ऋषि कपूर तक, ईद पर सितारों ने इस तरह दी शुभकामनाएं

देशभर में ईद-उल-अजहा का जश्‍न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्‍स ने फैंस को ईद की शुभकमाना देकर त्‍योहार को स्‍पेशल बना दिया है. अमिताभ बच्‍चन से लेकर गौहर खान तक ने ईद पर अपनी भावनाओं को कुछ इस तरह साझा किया है.

अमिताभ बच्‍चन अमिताभ बच्‍चन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

देशभर में ईद-उल-अजहा का जश्‍न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्‍स ने फैंस को ईद की शुभकामना देकर त्‍योहार को स्‍पेशल बना दिया है. अमिताभ बच्‍चन से लेकर गौहर खान तक ने ईद पर अपनी भावनाओं को कुछ इस तरह साझा किया है.

महानायक अमिताभ बच्‍चन हर खास मौके पर अपने फैंस को याद करना नहीं भूलते. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्‍ट‍िव रहते हैं और अपनी कविताओं को अक्‍सर साझा करते रहते हैं. त्योहार पर फैंस को बधाई देना कभी नहीं भूलते.

Advertisement

ईद-उल-अजहा पर भी उन्‍होंने दो तस्‍वीरें शेयर कर फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उनका ये दो शब्‍द का शुभकामना पत्र फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है.

एक्‍टर ऋषि कपूर ने भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट किया. बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों को ईद की शुभकामना के साथ ही आने वाले दिनों में समाज में सुख और शांति की कामना भी की है.

डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.

एक्‍ट्रेस मल्‍ल‍िका शेरावत ने भी ट्वीट करते हुए फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है.

डायरेक्‍टर एसएस राजामौली की आने वाली फिल्‍म RRR के ट्वटिर हैंडल ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को प्‍यार और सद्भावना फैलाने का संदेश दिया है. शाहरुख खान की फिल्‍म प्रोडक्‍शन और डिस्‍ट्र‍िब्‍यूशन कंपनी रेड चिलिज एंटरटेनमेंट की ओर से भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी गई है.एक्‍ट्रेस गौहर खान ने अपने एक ट्वीट में लोगों ईद की शुभकामना दी. उन्‍होंने लिखा, "ईद मनाओ. खुशी बाटों. अपनी जिंदगी जीने का कोई भी पल नफरत, घृणा, विभाजन जैसे तत्वों को छीनने मत दो. सिर्फ अपने लोगों से नहीं बल्‍कि दूसरे धर्म, कास्ट, जाति और आस्‍था के लोगों को भी गले लगाओ. बस प्यार बाटों, ईद मुबारक.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement