Advertisement

Film Wrap: तनुश्री के आरोपों का जवाब देंगे नाना, ऐसे श्रद्धा बनीं साइना नेहवाल

नाना पाटेकर ने कहा है कि वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तनुश्री दत्ता के आरोपों का जवाब देंगे. दूसरी ओर श्रद्धा कपूर का साइना नेहवाल के रूप में लुक सामने आया है.

तनुश्री, नाना पाटेकर तनुश्री, नाना पाटेकर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

जानिए बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ.

नाना पाटेकर का पलटवार, बोले- क्या मैं इतना गंदा इंसान हूं? कैमरे पर सब कुछ बोलूंगा

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद पर दोनों ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. नाना ने तनुश्री के आरोपों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सारे सवालों के जवाब देंगे.

Advertisement

Bigg Boss12: पहली बार कंटेस्टेंट पर इतनी जोर से च‍िल्लाए सलमान, सबकी उड़ाईं धज्ज‍ियां

बिग बॉस 12 के शनिवार को दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की उनके खराब खेल के कारण क्लास लगाने वाले हैं.

बैडमिंटन कोर्ट से सायना नेहवाल बनीं श्रद्धा कपूर का First Look जारी

भूषण कुमार के प्रोडक्शन और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने बैडमिंटन की जमकर प्रैक्टिस की है. श्रद्धा ने बताया, "इस बायोपिक की तैयारी में अब तक मैं 40 बैडमिंटन क्लासेस ले चुकी हूं. यह बहुत मुश्किल खेल है लेकिन मैं इसे इंजॉय कर रही हूं. किसी स्पोर्ट्समैन की जिंदगी में झांकना एक अदभुद अनुभव होता है. सायना की कहानी अपने आप में काफी दिलचस्प है. जो उसने खोया, उसे लगी चोटें और उसकी जीत तक सब कुछ."

Advertisement

Box Office पर पटाखा की धीमी शुरुआत, अब वीकेंड पर नजरें

राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म पटाखा की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं हुई. जानिए उन कारणों के बारे में जिनके चलते फिल्म का बिजनेस मंदा रहा.

एशिया के 100 प्रभावशाली एशि‍यन की लिस्ट में शाहरुख और ऐश्वर्या

'ऐशि‍यन जि‍योग्राफिक' की ओर से एशि‍या के 100 सबसे प्रभावशली लोगों की लिस्ट में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की एंट्री. इस लिस्ट में एंट्री करने वाले शाहरुख और ऐश्वर्या दो ही बॉलीवुड एक्टर्स. दोनों एक्टर्स को मैगजीन के कवर पेज पर भी जगह मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement