Advertisement

Film Wrap: सलमान के खिलाफ FIR के आदेश, केसरी का फर्स्ट लुक आया

फिल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ. 

सलमान खान सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

फिल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ. 

कोर्ट का आदेश- हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सलमान पर दर्ज हो FIR

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. मुजफ्फरपुर की CJM कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दि‍या है. सलमान पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.

Advertisement

अक्षय की केसरी का पहला लुक आया, सारागढ़ी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का पहला लुक जारी किया गया है. इसे सारागढ़ी दिवस के मौके पर दर्शकों के बीच लाया गया. अक्षय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "सारागढ़ी के शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. आज मेरी पगड़ी भी केसरी जो बहेगा मेरा वो लहू भी केसरी, और मेरा जवाब भी केसरी."

क्या स्क्रिप्टेड होता है बिग बॉस का शो? कंटेस्टेंट ने दिया ऐसा जवाब

बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर अक्सर शो के स्क्रि‍प्टेड होने के आरोप लगते आए हैं. कई  कंटेस्टेंट शो से बाहर जाने के बाद इस पर बयान भी  दे चुके हैं. बिग बॉस की दो एक्स कंटेस्टेंट ने हाल ही में शो के स्क्र‍िप्टेड होने को लेकर हुए सवालों के जवाब दिए हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा...

Advertisement

'सिलसिला बदलते..' में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, हो रही बंद करने की मांग

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. ये दूसरा बड़ा सीरियल है जिस पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया जा रहे है. लोग इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो को ट्रोल किया जा रहा है.

हॉलीवुड मीडिया ने नवाजुद्दीन को कहा 'सुंदर', बाहर निकला एक्टर का दर्द

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने अपनी प्रतिभा से मुकाम हासिल किया. हालांकि उन्होंने जिस तरह शुरुआत की थी, किसी को लगा नहीं होगा कि ये एक्टर कभी अभिनय और शोहरत के शीर्ष पर होगा. एक इंटरव्यू में नवाज ने अपने करियर और फ़िल्मी दुनिया को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि वो फिल्मी दुनिया के चकाचौंध की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement