
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज कल जहां एक तरफ दिलचस्प और रोचक कंटेंट पर काम करने के लिए जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बायोपिक फिल्में बनाने का एक ट्रेंड सा चल चुका है. कुछ साल पहले तक बायोपिक फिल्में बनाने पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता था और साल में कभी कभार कोई बायोपिक बन जाती थी. मगर पिछले कुछ सालों से धड़ल्ले से बायोपिक फिल्में बनाई जा रही हैं. साल 2019 में तो करीब आधे दर्जन से ज्यादा बायोपिक फिल्में बनाई गईं. साल 2020 में भी ऐसी कई सारी बायोपिक फिल्में बनने जा रही हैं.
छपाक- साल 2020 में दीपिका पादुकोण शादी के बाद वापसी करने जा रही हैं. वे मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. फिल्म में वे एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल प्ले करती नजर आएंगी. साल 2019 की शुरुआत से ही वे इस फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में चल रही हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.
गुंजन शर्मा बायोपिक- देश की प्रथम महिला एयरफोर्स पायलट के जीवन पर बन रही फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म को लेकर वे सुर्खियों में हैं. इस मूवी के लिए वे खूब मेहनत कर रही हैं. मूवी में उनके अलावा अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे. ये मूवी 13 मार्च, 2020 को रिलीज की जाएगी.
थलाइवी- ये मूवी साउथ की दिग्गज राजनेता जयललिता के जीवन पर आधारित है. फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से बवाल चल रहा था. मूवी में कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसे मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. ये मूवी 20 फरवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.
सरदार उधम सिंह- जनरल डायर को मौत के घाट उतारने वाले सरदार उधम सिंह के जीवन पर पहले भी फिल्में बन चुकी हैं. मगर एक बार फिर से इस शख्सियत पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में होंगे. फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज की जाएगी.
पृथ्वीराज- महाराजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर ये फिल्म बनाई जाएगी. फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार प्ले करेंगे. इसके अलावा इस मूवी से मानुषी छिल्लर भी अपने फिल्मी करियर का आगाज करती नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट 13 नवंबर, 2020 रखी गई है.
साल 2019 की बात करें तो इस साल द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, ठाकरे, मणिकर्णिका, पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक, सुपर 30 और सांड की आंख जैसी फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की और प्रशंसकों द्वारा भी उन्हें खूब पसंद किया गया.