Advertisement

FilmWrap: सीताराम पांचाल का निधन, भूमि का ट्रेलर हुआ लॉन्च

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...

सीताराम पांचाल, संजय दत्त सीताराम पांचाल, संजय दत्त
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...

एक्टर सीताराम पांचाल का निधन, पान सिंह तोमर के कलाकार ने अंतिम दिनों में मांगी थी मदद

पान सिंह तोमर और पीपली लाइव जैसी फिल्मों में दिखे एक्टर सीताराम पंचाल का गुरुवार सुबह 8:30 बजे निधन हो गया. वह पिछले चार साल से किडनी और लंग कैंसर से जूझे रहे थे. इस दौरान उनका वजन घटकर 30 किलो रह गया था. सीताराम पंचाल ने स्लमडॉग मिलेनियर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जॉली एलएलबी, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्में भी की हैं.

Advertisement

भूमि के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे रणबीर, कहा- संजय दत्त की जिंदगी रोबोट जैसी

संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' के ट्रेलर लॉन्च पर रणबीर कपूर पहुंचे. संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभानेवाले रणबीर कपूर ने कहा, मैं संजू सर से बेहद प्यार करता हूं और उन्हें बचपन से जानता हूं.

रणबीर ने बताया जैसे ही संजय दत्त ने उन्हें मैसेज कर ट्रेलर लॉन्च पर आने के लिए कहा, मुझे दो मिनट के लिए लगा कि मैं ही संजय दत्त हूं और अपनी फिल्म के लॉन्च के लिया जाना है. फिर खुद को समझाया कि मैं रणबीर कपूर हूं जो संजय दत्त का किरदार निभा रहा है.

अनार के साथ Topless हुईं ईशा गुप्ता, सोशल मीडिया पर पड़ रहीं गालियां

अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो में नजर आने वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इंटरनेट पर आग लगाए हुए हैं. इसका कारण उनकी आने वाली फिल्म नहीं है. जी हां, ईशा गुप्ता अपनी TOPLESS फोटोज को लेकर खबरों में हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

कंगना की तरह इन Celebs को भी है चोरी की आदत, अंडरगारमेंट से चिप्स तक चुराए

कंगना रनोट फिल्म सिमरन में एक कॉम्प्लेक्स करैक्टर के रोल में दिखेंगी. ये एक NRI गुजराती लड़की का किरदार है जिसे चोरी और जुए की लत है. आपको बता दें कि कुछ लोग आदतन चोरी करते हैं. ऐसा नहीं है कि इनके पास पैसा नहीं होता. लेकिन कोई भी पसंद का सामान देखकर वे खुद को रोक नहीं पाते. ये एक पर्सनैलिटी डिस्ऑर्डर है जिसे Kleptomania कहा जाता है.

9 साल के बच्चे का 18 साल की लड़की के साथ हनीमून, शो के खिलाफ कैंपेन शुरू

हाल ही में सोनी चैनल पर शुरू हुआ शो पहरेदार पिया की, खासे विवादों में है. इस सीरियल में 9 साल के बच्चे और 18 साल की युवा लड़की की शादी दिखाये जाने की आलोचना हो रही है. अब इस शो के ख‍िलाफ एक कैंपेन भी शुरू की गई है. बता दें कि जब से सीरियल की शुरुआत हुई है तब से इसे लेकर सोशल मीडिया में काफी नाराजगी दिखाई जा रही है. कहा जा रहा है कि बाल विवाह को लेकर एक तरह से गलत अवधारणा दिखाई जा रही है. सीरियल का मुद्दा और भी ज्यादा तब गरमा गया जब कहानी में लीड करैक्टर अपने से दोगुनी उम्र की लड़की के साथ हनीमून पर जाने की बात कहने लगा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement