Advertisement

FilmWrap: दिलीप कुमार को मिली छुट्टी, सामने आया बिग बॉस का नया प्लान

दिलीप कुमार को आज एक हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं सलमान खान के शो का भी नया फॉर्मेट सामने आया है. साथ ही जानें बॉलीवुड की आज की तमाम बाकी बड़ी खबरें...

Dilip Kumar/ Salman Khan Dilip Kumar/ Salman Khan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

दिलीप कुमार को आज एक हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं सलमान खान के शो का भी नया फॉर्मेट सामने आया है. साथ ही जानें बॉलीवुड की आज की तमाम बाकी बड़ी खबरें...

दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, एक हफ्ता पहले हुए थे एडमिट

दिलीप कुमार को पिछले दिनों डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अब उनकी तबीयत ठीक है और हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. दिलीप कुमार के डिस्चार्ज होने पर मीडिया से बातचीत में सायरा बानो ने कहा कि पिछला एक हफ्ता बुरे ख्वाब जैसा था. हॉस्पिटल में सभी ने खूब ध्यान रखा. ये पूछने पर कि वह दिलीप कुमार का सती-सावित्री की तरह ध्यान रख रही हैं तो सायरा ने कहा- मेरे पास कोहिनूर है तो तभी ऐसे ध्यान रख रही हूं और जो मैंने किया, वो पत्नी के तौर पर नहीं दीवानी के तौर पर किया.

Advertisement

बिग बॉस के लिए नया प्लान, शामिल होने वालों को मिलेंगे पड़ोसी

सलमान खान के शो बिग बॉस को इस बार और दिलचस्प बनाने के लिए खूब तैयारी चल रही है. ऐसे में शो के लिए नया फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है.खबर है कि बिग बॉस 11 में एक नहीं दो घर होंगे और इस बार पड़ोसियों का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया जाएगा. शो की थीम भी पड़ोसी रखी गई है. यही नहीं, इस बार भी बिस बॉस ने ऐसे आम लोगों को घर पर आने के लिए इंवाइट किया है जो सोशल मीडिया पर खासे चर्च‍ित हैं.

बॉलीवुड पर लगा बाहुबली ग्रहण, क्या अक्षय कुमार तोड़ पाएंगे इसे

बाहुबली-2 की रिलीज के बाद से बॉलीवुड हिट फिल्म को तरस रहा है. यहां तक कि सलमान और शाहरुख खान भी ट्यूबलाइट और जब हैरी मेट सेजल के साथ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अक्षय कुमार अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से इस ग्रहण को तोड़ पाएंगे.याद दिला दें कि 28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली-2 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी. फिल्म ने अब तक 1700 करोड़ का बिजनेस किया है. लेकिन इस फिल्म के बाद से अब तक बॉलीवुड की कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं हो पा रही है.

Advertisement

रणबीर ने संजय दत्त को कहा फ्रॉड, जानें किस बात पर किया कमेंट

रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है और उन्होंने अपने आप को संजय दत्त जैसा बना लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन उनकी एक बात ने सभी को हैरान कर दिया.दरअसल उन्होंने कमेंट किया है कि संजय दत्त फ्रॉड हैं. लेकिन रणबीर कपूर ने संजय दत्त के लिए ऐसा कहा क्यों? दरअसल, हाल में एक पॉपुलर दैनिक अखबार से बातचीत में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक और उनकी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. रणबीर कपूर ने इस इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में हम संजय दत्त को कोई साधु दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उन्हें गांधी जी की तरह नहीं दिखाया जाएगा. उन्हें फ्रॉड मैन ही दिखाया जा रहा है.

नहाते हुए इस एक्ट्रेस का वीडियो हुआ था वायरल, मां पर फिल्मों में धकेलने का आरोप

हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को हुआ था. उन्होंने अपना करियर बहुत कम उम्र में शुरू कर दिया था. 2004 में वे 13 साल की उम्र में सीरियल शाका लाका बूम बूम में नजर आई थीं.दो साल पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती बाथरूम में नहाते दिख रही थीं.

Advertisement

इस वीडियो को हंसिका मोटवानी का बताया गया था. हालांकि यह स्प्ष्ट नहीं हो सका कि ये हंसिका ही हैं, क्या कोई और. बताया गया है कि हंसिका की मां की इच्छा थी कि हंसिका फिल्मों में आएं. यही कारण है कि हंसिका को बहुत छोटी उम्र में एक्टिंग में आना पड़ा. कहा ये भी जाता है कि उम्र से बड़ी दिखने के लिए हंसिका ने ब्रेस्ट इंप्लांट और कई सर्जरीज भी करवाई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement