Advertisement

FilmWrap: प्रियंका को लगी चोट, देखें दीपवीर के रिसेप्शन का एलबम

प्रियंका चोपड़ा जोधपुर में अपनी शादी के संगीत समारोह के दौरान चोटिल हो गईं. उन्होंने पेन किलर खाकर रस्में पूरी कीं. दूसरी ओर रणवीर दीपिका के रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्त‍ियां शामिल हुईं.

संगीत के दौरान प्र‍ियंका चोपड़ा, रिसेप्शन में दीपिका रणवीर संगीत के दौरान प्र‍ियंका चोपड़ा, रिसेप्शन में दीपिका रणवीर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

मेहंदी में प्र‍ियंका चोपड़ा को लगी चोट, पेन किलर लेकर निभाई रस्में    

प्र‍ियंका चोपड़ा की शादी का जश्न जोधपुर के उम्मेद भवन में जारी है. शन‍िवार को प्रियंका की मेहंदी और संगीत रस्म पूरी हुई. हालांकि रस्म से पहले पीसी को चोट लग गई. पिंकव‍िला ने अपनी एक र‍िपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है.

Advertisement

दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन का पूरा एलबम, देखें 35 Inside तस्वीरें   

बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी ने अपनी शादी का सेल‍िब्रेशन शन‍िवार रात मुंबई के होटल ग्रांड हयात में बी-टाउन सेलेब्स के साथ मनाया. इस पार्टी में अमिताभ बच्चन, रेखा, अनुष्का शर्मा, अन‍िल कपूर जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे. पार्टी में मुकेश अंबानी पूरे परिवार के साथ नजर आए. दीपवीर के नाम से मशहूर जोड़ी की शाही शादी में उनके ट्रेड‍िशनल ड्रेसअप की चर्चा हर तरफ है, लेकिन तीसरे र‍िसेप्शन का ड्रेस कोड वेस्टर्न रखा गया था. इस खास मौके पर बॉलीवुड के स‍ितारों का ग्लैमरस अंदाज नजर आया. देखें पार्टी की 35 इंसाइड तस्वीरें.

दीपवीर के रिसेप्शन में पहुंचीं कटरीना, खत्म हुई कैट फाइट   

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में शादी करने के बाद अपना पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में और दूसरा मुंबई में दिया. अब दोनों ने तीसरा रिसेप्शन में मुंबई में आयोजित कराया और इसमें बॉलीवुड जगत के तमाम दिग्गज सितारे शिरकत करते नजर आए. इन्हीं सेलेब्स के बीच अपने अतीत को भूल कटरीना भी यहां पर्ल व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंचीं.

Advertisement

कैंसर का इलाज करा भारत लौट रहीं सोनाली बेंद्रे, लिखा खूबसूरत नोट

सोनाली बेंद्रे पिछले 4 महीने से न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करा रही थीं. अब वे वापस अपने देश भारत लौट रही हैं. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की. सोनाली व्हाइट पेंट और मैचिंग हुडी में नजर आईं.

2.0 Box Office: रजनी का कमाल, 3 दिन में कमाई 200 करोड़ रुपये के पार

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए.

मणिकर्णिका: तो नहीं करेंगी प्रचार, निर्माताओं को कंगना की वॉर्निंग

अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर चर्चा में चल रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जब तक फिल्म में काम करने वालों के बकाए पैसे-भुगतान का मुद्दा नहीं सुलझ जाता, तब तक वह फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement