Advertisement

Film Wrap: टाइगर-दिशा का ब्रेकअप? अभिजीत बोले- सलमान 5 फीट के खान स्टार

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेक अप हो गया है. दूसरी ओर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का कहना है कि वे किसी 5 फीट के खान स्टार के फैन नहीं हैं. जानिए बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ.

 'सलमान बेकार, मैं किसी 5 फीट के खान स्टार का फैन नहीं'

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है. अभिजीत अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. आज तक से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर्स के बहाने सलमान पर हमला किया. वे इस बात से नाराज हैं कि दबंग खान अपनी हर मूवी में पाकिस्तानी सिंगर्स को गाना गाने का मौका देते हैं. उनका मानना है कि सबसे पहले बॉलीवुड से पाकिस्तानियों की सफाईगीरी होनी चाहिए.

Advertisement

टाइगर-द‍िशा के र‍िश्ते में आई दरार, 3 साल बाद हुआ ब्रेकअप!

बॉलीवुड के सबसे रोमांट‍िक कपल द‍िशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. लेकिन र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

सोशल मीडिया हैरान, जसलीन-अनूप के ब्रेकअप का ऐसे उड़ रहा मजाक

बिग बॉस 12 के इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते में दूरी आ गई है. अनूप जलोटा ने जसलीन से ब्रेकअप कर लिया है. वहीं उनके ब्रेकअप की खबर से जसलीन के पापा केसर मथारू बहुत खुश नजर आ रहे हैं.

कंगना की मणिकर्णिका पर Memes वायरल, लोग बोले- वैम्पायर बाई लग रही हो

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म मणिकर्णिका टीजर रिलीज होने के बाद से चर्चा में है. इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. टीजर में कंगना का एक्शन और पारंपरिक लुक लोगों को इंप्रेस कर रहा है. यूट्यूब पर टीजर को अब तक 11,114,077 व्यूज मिले हैं. मूवी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. लेकिन अभी से मणिकर्णिका इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गया है.

Advertisement

तनुश्री-नाना विवाद: दोबारा केस खोलने के लिए तैयार नहीं है CINTAA

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. वहीं नाना ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. इस बीच तनुश्री ने नाना पाटेकर के लीगल नोटिस भेजे जाने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है.उधर, मंगलवार को CINTAA ने भी इस पूरे मामले में अपना बयान दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement