Advertisement

Film Wrap: हंसिका की निजी फोटो लीक, उरी ने अब तक कमाए इतने

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

हंस‍िका मोटवानी हंस‍िका मोटवानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

ऑनलाइन लीक हुईं हंसिका मोटवानी की प्राइवेट तस्वीरें, क्या हैकर्स की करतूत?

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को इंटरनेट पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कहा जा रहा है कि कुछ हैकर्स ने उनकी हॉलीडे की प्राइवेट तस्वीरों को ऑनलाइन लीक कर दिया है. ज्यादातर तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकनी में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में से अधिकांश न्यूयॉर्क में उनकी छुट्टी के दौरान ली गई लगती हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फोटो ऑनलाइन कैसे लीक हुई.

Advertisement

सनी लियोन पर प्रोड्यूसर का आरोप- 'न पैसे वापस किए न शूट किया'

सनी लियोन पर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भारत पटेल ने पैसे लेकर काम नहीं करने का आरोप लगाया है. भारत पटेल का आरोप है कि सनी ने उनकी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में एक स्पेशल डांस नंबर शूट करने के लिए साइनिंग अमाउंट तो लिया था, लेकिन उन्होंने न तो ये गाना शूट किया और न ही पांच लाख की राशि वापस लौटाया. भारत पटेल की इस फिल्म में परेश रावल और ऋषि कपूर लीड रोल में दिखे थे.

पिक्चर अभी बाकी है, टिकट खिड़की पर 12वें दिन 122 करोड़ के पार पहुंची URI

विक्की कौशल की आर्मी ड्रामा उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ये 2019 की पहली ब्लॉक बस्टर है. मूवी 11 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर इसकी जर्नी कमाल की है. टिकट खिड़की पर दूसरे हफ्ते फिल्म कमाई जारी है. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार को उरी ने 6.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement

Luka Chuppi first poster: कौन सा सीक्रेट छुपा रहे कार्तिक आर्यन-कृति सेनन

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके कार्तिक आर्यन अब 'लुका छिपी' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके अपोजिट कृति सेनन हैं. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी भी दी है. पोस्टर रिलीज के साथ ही उन्होंने बताया फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी को लॉन्च होगा.

जब सैक्रेड गेम्स के नाम पर एक विदेशी ने फ्री में दे दिया अपना बंगला

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त बेहद व्यस्त हैं. उनकी काफी चर्चाएं हैं. बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही मूवी "ठाकरे" को लेकर खूब बात हो रही है. रितेश बत्रा के निर्देशन में "फोटोग्राफ" को लेकर भी वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये मूवी सनडांस और बर्लिन जैसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाने वाली हैं. नवाज की चर्चा पिछले साल आई उनकी चर्चित वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स की वजह से भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement