Advertisement

Film Wrap: राहुल गांधी पर बनेगी बायोपिक, बोमन ईरानी बने दादा

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

फ‍िल्म में द‍िखाया गया राहुल गांधी का किरदार फ‍िल्म में द‍िखाया गया राहुल गांधी का किरदार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

अप्रैल में आएगी राहुल गांधी की बायोपिक, टीजर हुआ रिलीज

लोकसभा चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं की बायोपिक निर्माण की प्र‍क्र‍िया तेज हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक चर्चा हैं, अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक बनने की खबर है. 'माय ने इज रा गा' नाम की इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है, जो कि 4 मिनट से ज्यादा का है. इसमें राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर राहुल के कांग्रेस सुप्रीमो बनने तक के सीन दिखाए गए हैं. ये फिल्म साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.

Advertisement

मणिकर्णिका की कमाई धीमी, क्या छू पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका धीरे-धीरे ही सही पर 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. मगर फिल्म के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने पर संशय बना हुआ है. फिल्म ने पहले हफ्ते जैसा कलेक्शन किया था उसे वो दूसरे हफ्ते तक बरकरार नहीं रख पाई. साथ ही फिल्म के डायरेक्शन क्रेडिट को लेकर कंगना रनौत और क्रिश के बीच काफी विवाद भी चला. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

बोमन ईरानी के घर आई नन्ही परी, दादा बने थ्री इडियट स्टार       

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी फिर से दादा बन गए हैं. उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस बार उनके घर एक नन्ही परी आई है. बच्ची के जन्म से उत्साहित बोमन ने शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. बोमन ने दानिश और रिया की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नवजात बच्ची को गोद में लेने से बेहतर कुछ भी प्यारा नहीं हो सकता, जो जल्द ही दादा कहेगी. बेटे दानिश ईरानी और बहू रिया को बहुत सारा प्यार."

Advertisement

बेटी के बुर्का पहनने पर ट्रोल हुए थे रहमान, अब शेयर की ये स्पेशल फोटो

म्यूजिशियन एआर रहमान उनकी बेटी खातिजा के एक इवेंट में बुर्का पहनकर जाने पर विवादों में घिर गए थे. हाल ही में स्लमडॉग मिलिनेयर के 10 साल पूरा होने पर एक इवेंट हुआ था. इस इवेंट में उनकी बेटी बुर्का पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने अपने पापा के लिए एक इमोशनल स्पीच भी दी. लेकिन खातिजा के बुर्का पहनकर जाने पर ए आर रहमान को ट्रोल किया गया.

दीपक ठाकुर करा रहे फेशियल, सोमी-श्रीसंत के लिए खास तैयारी

बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर इन दिनों बेहद बिजी हैं. दरअसल, 12 फरवरी को श्रीसंत और सोमी खान, दीपक ठाकुर के गांव जानें वाले हैं और दीपक इसलिए खुद को चमकाने में लगे हैं. दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement