Advertisement

Film Wrap: श्रीदेवी की पहली बरसी मनी, कपिल के शो में मनोज तिवारी

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें.

श्रीदेवी श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें.

श्रीदेवी का आख‍िरी वीड‍ियो हो रहा वायरल , बोनी कपूर ने किया शेयर

श्रीदेवी-बोनी कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दोनों को शूट‍िंग सेट पर प्यार हुआ और जमाने की परवाह किए ब‍िना दोनों ने शादी की. श्रीदेवी संग अपनी यादगार लव स्टोरी पर बोनी कपूर कई बार चर्चा कर चुके हैं. उन्होंने बताया, मेरी और श्री की लवस्टोरी खुली किताब की तरह हैं. जब श्रीदेवी की मौत हुई तब बोनी कपूर उनके साथ दुबई में थे. लेकिन हादसे में श्रीदेवी की जान चली गई. बोनी कपूर इस सदमे से अब तक नहीं उभर सके हैं.

Advertisement

स्विजरलैंड में आकाश अंबानी का प्री वेड‍िंग सेल‍िब्रशन? गेस्ट रवाना

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले आकाश अंबानी की बैचलर पार्टी की चर्चा है. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचने वाले हैं. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक यह पार्टी 23 से 25 फरवरी के बीच स्विजरलैंड में होनी है. पार्टी में पहुंचने के ल‍िए स्टार्स न‍िकल चुके हैं.

कप‍िल के शो में मनोज त‍िवारी, स‍िद्धू ने जवाबी जंग में ये कहा

कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो में इस वीकेंड कॉमेडी से ज्यादा राजनीति‍क रंग देखने को मिले. इसकी वजह रही शो में बतौर जज नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री और बतौर गेस्ट मनोज त‍िवारी की एंट्री. दोनों ने शो में श‍िरकत की और एक-दूसरे को ताने भी मारे.

जयललिता के बर्थडे पर हुई घोषणा, ये होगा बायोपिक का नाम

Advertisement

5 दिसंबर 2016 तमिलनाडु की राजनीति में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. इस दिन देश ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को खो दिया था. उनकी जगह राजनीतिक जगत में हमेशा सूनी रहेगी. उनके निधन के बाद तमाम फिल्ममेकर्स ने उन पर बायोपिक फिल्में बनाने की घोषणा की थी. अब हाल ही में इनमें से एक ने अपनी बायोपिक फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है.

बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय की छलांग, 10 दिनों में कमाए इतने

बॉलीवुड में पहली बार रैपर्स के जीवन पर कोई फिल्म बनी है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा धीमा रहा था मगर फिल्म ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. गली बॉय के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. 10वें दिन फिल्म की कमाई में भारी इजाफा देखने को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement