Advertisement

मुंबई के फुटओवर ब्रिज गिरने पर बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक, दी ये प्रतिक्रिया

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 36 लोग घायल हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. यह ब्रिज इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि यह आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है. मरने वाले लोगों में तीन महिलाएं हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे मौजूद थीं. इस हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि वे शोक में हैं और प्रार्थना कर रहे हैं.

वही विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में ब्रिज के गिरने की घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हूं. इस हादसे की तस्वीरें और वीडियोज़ देखकर काफी डिस्टर्ब हुआ हूं. हादसे में घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

जानकारी के अनुसार यह हादसा पुल पर भगदड़ मचने से हुआ. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. माना जा रहा है कि ये हादसा बड़ा होता अगर रेड लाइट नहीं होता. गौरतलब है कि मुंबई में इससे पहले भी फुटओवर ब्रिज गिर चुके हैं. साल 2018 और 2017 में भी ऐसे ही हादसे हो चुके हैं. इस हादसे के बाद मुंबई के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार इस मामले में तह तक जाएगी और अगर ऑडिट में कोई कोताही बरती गई है तो कड़ी कारवाई होगी. इस मामले में पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement