Advertisement

इसलिए यो यो हनी सिंह को लगता है एक्टिंग उनके बस की बात नहीं

बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह ने म्यूजिक के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है. लेकिन जहां म्यूजिक इंडस्ट्री में हनी सिंह के नाम का बोल बाला रहा है वहीं फिल्मों में उनका सिक्का नहीं चला.

यो यो हनी सिंह यो यो हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह ने म्यूजिक के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है. लेकिन जहां म्यूजिक इंडस्ट्री में हनी सिंह के नाम का बोल बाला रहा है वहीं फिल्मों में उनका सिक्का नहीं चला. हनी ने साल 2012 में पंजाबी फिल्म मिर्जा: द अनटोल्ड स्टोरी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फिल्म द एक्सपोज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.

Advertisement

साथ ही हनी सिंह ने दो और फिल्में- तू मेरा 22 मैं तेरा 22 और जोरावर में भी काम किया, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री में जो कमाल कर चुके हैं वो एक्टिंग की दुनिया में करने में नाकाम रहे. अब हनी सिंह को विश्वास हो गया है कि वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं.

हनी सिंह ने अपनी एक्टिंग के बारे में बात करते हुए IANS से कहा, 'मैं एक्टिंग करके देखी और मुझे समझ आया कि ये मेरे बस की बात नहीं है.' हालांकि उनका हिट म्यूजिक देने का सिलसिला चलते रहने वाला है. हनी सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे कॉकटेल, चेन्नई एक्सप्रेस, खिलाड़ी 786, बॉस और सोनू के टीटू की स्वीटी आदि में बढ़िया म्यूजिक दिया है. इतना ही नहीं फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के म्यूजिक के लिए उन्होंने अवार्ड्स भी जीते हैं.

Advertisement

हनी सिंह का कहना है कि अगर फैंस की उम्मीद उनके हर नए गाने के लिए बढ़ती है तो उन्हें खुशी होगी. हनी ने इस बारे में कहा, 'मैं इस बात का प्रेशर नहीं लेता. एक बढ़िया गाना बनाना मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, और मैं एक गाने के हिट होने या ना होने का स्ट्रेस नहीं लेता हूं.'

इसके साथ ही हनी ने ये भी कहा कि उन्हें अपने दिल से गाने बनाना बेहद पसंद है. जब हनी सिंह से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में म्यूजिक कोई कम्पटीशन बन गया है तो हनी ने जवाब दिया, 'मैं मानता हूं कि अगर एक इंसान अलग-अलग तरह का म्यूजिक बनाता है या अपना काम करता है तो उसके लिए कोई कम्पटीशन नहीं होता है.'

इंसान के उसके स्टारडम की वजह से असुरक्षा का भाव आने की बात पर भी हनी सिंह ने बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बात ही गलत है. स्टार्स ही नहीं बल्कि कोई भी इंसान इनसिक्योर महसूस कर सकता है. ये प्रकृति का हिस्सा है और मैं ऐसा नहीं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement