Advertisement

जामिया हिंसा: स्टूडेंट के सपोर्ट में स्टार्स, सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतरे.  कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में जो हिंसा हुई और पुलिस की कार्रवाई हुई, उसके विरोध में देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं. अब इस मामले में बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन सामने आया है.

सोनाक्षी सिन्हा-राजकुमार राव सोनाक्षी सिन्हा-राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतरे.  कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में जो हिंसा हुई और पुलिस की कार्रवाई हुई, उसके विरोध में देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं. रविवार शाम दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और दिल्ली पुलिस के बीच टकराव हुआ. सोशल मीड‍िया पर कई वीड‍ियो वायरल हुए.

Advertisement

ऐसे में सभी के मन में ये सवाल था कि हर छोटी-बड़ी बात कर अपने विचार व्यक्त करने वाले बॉलीवुड स्टार्स आखिर क्यों इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. अब कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जामिया के स्टूडेंट्स का सपोर्ट किया है. उन्होंने पुलिस की निंदा करते हुए कहा है कि ये एक शर्मनाक बात है.

परिणीति चोपड़ा, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, सोनाक्षी सिन्हा, दिया मिर्जा, रितेश देशमुख संग अन्य ने हिंसा की निंदा करते हुए जामिया के साथ खड़े होने का फैसला किया है. सभी ने ट्विटर पर अपनी बात कहते हुए बच्चों को अपना सपोर्ट दिया. देखिए स्टार्स ने उठाई आवाज:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement