Advertisement

FilmWrap: ये है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट, कपिल शर्मा के सपोर्ट में बोलीं भारती

ये है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट, कपिल शर्मा के सपोर्ट में बोलीं भारती, विनोद मेहरा के बेटे को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, फिल्मों से जुड़ी बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी, 6 कारीगरों ने 45 दिन में ऐसे तैयार किया लहंगा- जानें 11 अप्रैल की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पोस्टर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

ये है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट, कपिल शर्मा के सपोर्ट में बोलीं भारती, विनोद मेहरा के बेटे को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, फिल्मों से जुड़ी बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी, 6 कारीगरों ने 45 दिन में ऐसे तैयार किया लहंगा- जानें 11 अप्रैल की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...

ये है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट, पोस्टर ने किया स्टोरी का खुलासा!

Advertisement

करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट की स्टार कास्ट सामने आ गई है. करण ने ट्वीट कर लिखा कि इन सितारों का 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एडमिशन हुआ है.  नई स्टार कास्ट में टाइगर श्रॉफ का नाम पहले ही सामने आ गया था. लेकिन हिराइन के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था. करण ने ये सीक्रेट खोल दिया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नज़र आने वाली हैं.

कपिल शर्मा के सपोर्ट में बोलीं भारती - सबकुछ हो सकते हैं पर..

जहां एक तरफ कपिल शर्मा के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं वहीं दूसरी तरफ धीरे-धीरे उन्हें टीवी इंडस्ट्री का साथ भी मिल रहा है. कृष्णा अभिषेक और शिल्पा शिंदे के बाद अब खबर है कि मशहूर टीवी कॉमेडियन भारती सिंह भी कपिल के सपोर्ट में उतरी हैं.

Advertisement

विनोद मेहरा के बेटे को डेट कर रही ये एक्ट्रेस! करण की फिल्म से डेब्यू

करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की स्टाकास्ट का खुलासा कर दिया है. इस बार उनके स्टूडेंट्स हैं टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया. 3 स्टूडेंट में से तारा सुतारिया करण जौहर की नई खोज है. जब से तारा का नाम सामने आया है, हर किसी को उनके बारे में जानने की दिलचस्पी हो रही है. SOTY-2 तारा की डेब्यू फिल्म है. फिल्म के अलावा तारा एक और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि वे दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के साथ रिलेशनशिप में हैं.

फिल्मों से जुड़ी बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी, नाती ने किया ये काम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्य नवेली अक्सर अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार बिग बी का नाती अगस्तया चर्चा में है. दरअसल अगस्त्या ने एक शॉट फिल्म बनाई है. जो बिग बी और जया बच्चन को बहुत पसंद आई है.

6 कारीगरों ने 45 दिन में ऐसे तैयार किया लहंगा, TV शो में दिखेगा

जी टीवी का नया फिक्शन शो 'इश्क सुभानअल्लाह' इन दिनों अपने विषय को लेकर चर्चा में है. हाल ही में ये शो टीवी एक्ट्रेस की ड्रेस को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. शो के एक सीन में टीवी एक्ट्रेस का निकाह होता है. जिसमें एक्ट्रेस की ड्रेस को खास बनाने के लिए स्पेशल लहंगा तैयार करवाया गया है. खबरों के मुताबिक लहंगे को बनाने में 45 दिन का समय लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement