Advertisement

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में ठगी का आरोप, बोनी कपूर के खिलाफ FIR

फिल्ममेकर बोनी कपूर मुश्किल में फंस गए हैं. बोनी कपूर समेत 3 तीन लोगों के खिलाफ जयपुर के प्रताप नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. तीनों पर ठगी का आरोप है. जानें क्या है पूरा मामला...

बोनी कपूर बोनी कपूर
aajtak.in
  • जयपुर/नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

फिल्म मेकर बोनी कपूर मुश्किल में फंस गए हैं. बोनी कपूर समेत 3 तीन लोगों के खिलाफ जयपुर के प्रताप नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. जगतपुरा स्थित रामनगरिया के निवासी प्रवीन श्याम सेठी ने तीनों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि बोनी कपूर ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग कराने के बहाने करोड़ों की ठगी की है.

Advertisement

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता प्रवीण श्याम सेठी और उनके दोस्त ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में 67 लाख रुपये का निवेश किया था. लेकिन सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन नहीं किया गया. प्रताप नगर थाना के SHO संजय शर्मा ने कहना है कि एफआईआर में धोखाधड़ी की कुल राशि 2.5 करोड़ बताई गई है.

प्रवीण श्याम सेठी ने पुलिस कंप्लेंट में बताया, "मैं सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के डायरेक्टर पवन जांगीड से 2018 में मिला था. उन्होंने दावा किया था कि जयपुर में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग कराएंगे. वे कई बॉलीवुड एक्टर्स के संपर्क में था. उसने ये भी बताया कि बोनी कपूर और मुस्तफा राज पार्टनर्स हैं. पवन जांगीड ने वादा किया कि इस लीग से मेरा निवेश दोगुना होगा. पवन मुझे मुंबई ले गया और मुस्तफा राज से मेरी मुलाकात कराई."

Advertisement

पुलिस शिकायत में प्रवीण ने कहा, ''मैंने उसे 35 लाख रुपए दिए और अपने दोस्त को भी निवेश करने को कहा. मेरे फ्रेंड ने 32 लाख का इंवेस्टमेंट किया. अक्टूबर 2018 को बोनी कपूर जयपुर आए थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिसंबर में क्रिकेट लीग को आयोजित करने की घोषणा की थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पवन जांगीड ने कहा कि दिल्ली में लीग आयोजित होगी. मगर ऐसा भी नहीं हुआ. जब मैंने उन्हें मेरा पैसा वापस मांगा तो उन्होंने मना कर दिया.'' पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है."

इस मामले में अभी बोनी कपूर का पक्ष सामने नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement