Advertisement

श्रीदेवी के बिना कैसे जिंदगी बिता रहे बोनी कपूर? दिया ये जवाब

बोनी कपूर ने पत्नी की मौत के बाद पहला ऑफिशियल इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.

बोनी कपूर, श्रीदेवी बोनी कपूर, श्रीदेवी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा. श्रीदेवी के निधन के गम से अभी तक उनका परिवार नहीं उबरा है. हाल ही में बोनी कपूर ने पत्नी की मौत के बाद पहला ऑफिशियल इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है.

Advertisement

वेब पोर्टल मसाला को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, ''मैं अपने बच्चों की मां और पिता दोनों बनने की कोशिश कर रहा हूं.'' श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी अपनी मां के बेहद करीब थीं.

पहली बार श्रीदेवी पर बोलते हुए दिखीं जाह्नवी कपूर, चर्चा में वीडियो

बोनी ने आगे कहा, ''श्रीदेवी अचानक से अलविदा कह गईं. उनके बिना ये पिछले कुछ महीने बहुत ही मुश्किल के बीते हैं. हमारी जिंदगी में सब कुछ फ्रीज हो गया है. बहुत सारी चीजें कहने को थीं और बहुत सारे काम होने को थे. अब मैं अपने बच्चों की खातिर धीरे-धीरे इन सभी चीजों को फिर से शुरू कर रहा हूं. जो चीजें अधूरी रह गई थीं उन्हें दोबारा जीवंत करना है. मैं अभी तक इस बात को नहीं मान पा रहा हूं कि वो हमेशा के लिए चली गई हैं.''

Advertisement

बता दें, अपने एक पुराने बयान में बोनी ने कहा था, ''दुनिया के लिए वो चांदनी थी..एक बेहतरीन एक्टर..उनकी श्रीदेवी..लेकिन मेरे लिए वो मेरा प्यार, दोस्त, पार्टनर और मेरे बच्चों की मां थीं. मेरी बच्चियों के लिए वो सब कुछ थीं, उनकी जिंदगी थीं. हमारी जिंदगी उनके इर्द-गिर्द घूमती थी.''

न्यूयॉर्क से लौटीं जाह्नवी, एयरपोर्ट पर पापा बोनी ने लगाया गले

श्रीदेवी ने निधन से पहले शाहरुख की फिल्म जीरो में काम किया था. इसमें उनका कैमियो रोल था. हाल ही में उन्हें फिल्म मॉम में सराहनीय अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. जिसे बोनी, खुशी और जाह्नवी कपूर ने लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement