Advertisement

Box office: वरुण धवन के लिए धमाकेदार रहा दशहरा, 2 दिन में जुड़वा 2 ने कमाए 36 करोड़

फिल्म जुड़वा 2 की बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी धमाकेदार कमाई. दो दिन में फिल्म ने कमाए 36.65 करोड़ रुपये.

जुड़वा 2 जुड़वा 2
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

वरुण धवन स्टारर फिल्म जुड़वा 2 के लिए ये वीकेंड बेहद शानदार साबित हुआ है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. सलमान की फिल्म जुड़वा की रीमेक फिल्म जुड़वा 2 सलमान खान को कितना इंप्रेस कर पाई है ये कह पाना मुश्किल है लेकिन दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि फिल्म ने महज 2 दिन में 36.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका, साल की सबसे बड़ी ओपनर में शामिल

बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंगड डे पर 16.10 करोड़ रु की कलेक्शन कर जुड़वा 2 ने शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को फिल्म ने 20.55 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. इस तरह से फिल्म की दो दिन की कमाई 36.65 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों को शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को शानदार बताया है.

फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में नजर आ रहे हैं. वरुण को दर्शक इस अंदाज में खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि यंग एक्टर अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मलहोत्रा की बात करें तो ये एक्टर्स डबल रोल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म अ जेंटलमैन में डबल रोल में नजर आए थे तो अर्जुन कपूर मुबारकां फिल्म में डबल किरदार में नजर आए थे.

Judwaa 2: वरुण की ये फिल्म वीकेंड पर कर सकती है इतना कलेक्शन

Advertisement

बता दें कि जुडवा 2 पहले ही साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है.

 दो जुड़वा भाइयों प्रेम और राजा की जिंदगी की मजेदार कहानी बयां करती फिल्म जुड़वा 2 को क्रिटिक्स का मि‍लाजुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन फिल्म की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यूज का ऑडियंस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. दर्शक जो चाहते वो उन्हें मिल गया. लंबे समय बाद मसाला फिल्म का रिलीज होना और वो भी लंबे वीकेंड के साथ तो जाहिर सी बात है कि ये फिल्मेकर्स और दर्शकों दोनों के लिए ट्रीट जैसा साबित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement