Advertisement

Box office पर मनमर्जियां की बत्ती गुल, 30cr के करीब शाहिद-श्रद्धा की फिल्म

 शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की कमाई 30 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

मनमर्जिंया और बत्ती गुल मीटर चालू मनमर्जिंया और बत्ती गुल मीटर चालू
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" ने 5 दिनों में 30 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है. 5 दिनों में ये बंपर कमाई तो नहीं कही जा सकती, लेकिन इस फिल्म ने मनमर्जिंया के अब तक के कलेक्शन का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

21 सितंबर को रिलीज हुई बत्ती गुल मीटर चालू ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं 14 सितंबर को रिलीज हुई तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की "मनमर्जिंया" की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कुछ खास नहीं है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी फिल्म की कमाई 24 करोड़ के आस-पास ही है. एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन 30 करोड़ के करीब ही रहने वाली है. ये फिल्म साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाएगी ये भी नहीं कहा जा सकता.

जबकि दूसरी ओर शाहिद और श्रद्धा स्टारर की फिल्म बत्ती गुल...रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही अपने बजट की भरपाई कर सकती है. फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म पहले हफ्ते में ही 29 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement
श्रद्धा कपूर की ये फिल्म भी साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में जगह बना सकती है. इससे पहले रिलीज हुई श्रद्धा की फिल्म स्त्री अभी भी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने देशभर में अबतक 120.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. स्त्री फिल्म साल 2018 की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 9वीं फिल्म बन चुकी है.

स्त्री इस साल रिलीज हुई कई बड़े स्टार्स की हिट फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हुई है. इन फिल्मों में शामिल है अक्षय कुमार की गोल्ड (104करोड़ रु), जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते (80 करोड़ रु), करीना कपूर की वीरे दी वेडिंग (81 करोड़ रु), कार्तिक आर्यन की सोनू के टीटू की स्वीटी (108 करोड़ रु) और अक्षय कुमार की पैडमैन (81.82 करोड़ रु).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement