Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर आमिर की सी‍क्रेट सुपरस्टार की धुआंधार कमाई, आकंड़ा 900 के पार

बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने धुआंधार कमाई का रिकॉर्ड रिलीज के पांच महीने बाद भी कायम रखा है. फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 900 करोड़ पहुंच गई है...

फिल्म के सीन में आमिर खान फिल्म के सीन में आमिर खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने धुआंधार कमाई का रिकॉर्ड रिलीज के पांच महीने बाद भी कायम रखा है. फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 900 करोड़ पहुंच गई है. फिल्म चीन में अच्छा कारोबार कर रही हैं. फिल्म आमिर की ही फिल्म दंगल के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में वैसे प्रभास की फिल्म बाइुबली 2 का नाम भी शामिल है.

Advertisement

फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.

वहीं, साल की सबसे विवादित फिल्म रही संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने भी भारत में 265 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि आमिर की फिल्म पीके भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है. सीक्रेट सुपरस्टार आमिर की तीसरी फिल्म है, जो चीनियों में पसंद की जा रही है.

चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन 'सीक्रेट' की दंगल से ज्यादा कमाई

हाल ही में आमिर ने कहा है कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.

Advertisement

चीन में दंगल की सक्सेस, अब चीनी एक्टर्स के साथ काम करेंगे आमिर!

उन्होंने कहा, मैं भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement