Advertisement

50 करोड़ के करीब वीरे दी वेड‍िंग, राजी ने बजट से 4 गुना ज्‍यादा कमाए

इस सप्‍ताह रिलीज हुई करीना और सोनम कपूर की फिल्‍म वीरे दी वेड‍िंग पहले हफ्ते उम्‍मीद से ज्‍यादा कमाई कर रही है. इस फिल्‍म ने अपनी लागत से ज्‍यादा कमाई कर ली है. दूसरी ओर आलिया भट्ट की फिल्‍म राजी भी 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है.

वीरे दी वेड‍िंग वीरे दी वेड‍िंग
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

इस सप्‍ताह रिलीज हुई करीना और सोनम कपूर की फिल्‍म वीरे दी वेड‍िंग पहले हफ्ते उम्‍मीद से ज्‍यादा कमाई कर रही है. इस फिल्‍म ने अपनी लागत से ज्‍यादा कमाई कर ली है. दूसरी ओर आलिया भट्ट की फिल्‍म राजी भी 100 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है.

'राज़ी' REVIEW: आलिया की एक्टिंग दमदार, कहानी भी जबरदस्त

फिल्‍म क्रिट‍िक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, वीरे दी वेड‍िंग ने मंगलवार तक 48.03 करोड़ रुपए कमा ल‍िए हैं. फिल्‍म ने  शुक्रवार को 10.70 करोड़ रुपये, शनि‍वार को 12.25 करोड़ रुपये, रविवार को 13.57 करोड़ रुपये, सोमवार को 6.04 करोड़ और मंगलवार को 5.47 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं दूसरी ओर फिल्‍म राजी की कमाई 116 करोड़ तक पहुंच गई है. फिल्‍म ने सोमवार को 85 लाख और मंगलवार को 80 लाख की कमाई की. इस फिल्‍म की लागत 30करोड़ है. इस लिहाज से ये अपने बजट से चार गुना कमाई के करीब पहुंच गई है.

Advertisement

जॉन अब्राहम की प‍िछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्‍म परमाणु ने मंगलवार तक 48.98 करोड़ कमा ल‍िए हैं.  फिल्‍म ने सोमवार को 1.79 करोड़ और मंगलवार का 1.64 करोड़ की कमाई की.

Review: युवाओं को पसंद आएगी वीरे दी वेडिंग, बेहतरीन कास्टिंग

ये हैं साल की टॉप वीकेंड ओपनर्स

1. # पद्मावत ₹ 114 करोड़ (लंबे वीकेंड, सिलेक्ट प्रीव्यूज, गुरुवार को रिलीज हुई और हिंदी + तमिल + तेलगु भाषा में रिलीज)

2. # बागी 2 ₹ 73.10 करोड़

3. # RAID ₹ 41.01 करोड़

4. # पैडमन ₹ 40.05 करोड़

5. #VeereDiWedding ₹ 36.52 करोड़

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement