Advertisement

Box office: 10 दिन में 60cr के पार हुई धड़क की कमाई, होगी HIT?

70 करोड़ के करीब हुई धड़क की कमाई. दूसरे वीकेंड तक फिल्म की कमाई हुई 63 करोड़ रुपये.

धड़क धड़क
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बॉक्स ऑफिस वीक डेज में एवरेज कलेक्शन करने वाली फिल्म धड़क ने वीकेंड पर धमाकेदार कलेक्शन किया है. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की इस फिल्म ने 10 दिनों में 63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

धड़क को दर्शक पसंद कर रहे हैं, क्र‍िटिक्स का भी इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. हॉलीवुड सपुरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म M16 के रिलीज के बावजूद धड़क कमाई के अच्छे आंकड़े दर्ज करवाने में कामयाब रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने धड़क की कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की है.

Advertisement

उनके ट्वीट के मुताबिक, 'धड़क की वीकेंड कलेक्शन में शानदार बढ़त देखने को मिली. फिल्म ने वीकडेज के मुकाबले दूसरे वीकेंड बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म की कमाई 70 करोड़ के आंकड़े के करीब है. शुक्रवार को फिल्म ने 2.61 करोड, शनि‍वार को 4.02 करोड़ रुपये, रविवार को 5.20 करोड़ रुपये. देशभर में अब तक कुल कमाई हुई 63.39 रुपये.'

तरण आदर्श इस फिल्म को पहले ही बॉक्स ऑफिस हिट बता रहे हैं. कमाई का ये आंकड़ा अब तक किसी भी न्यूकमर एक्टर की फिल्म  हासिल नहीं कर पाई है. जाह्नवी ने डेब्यू के साथ ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. Dhadak की कमायाबी से खुश करण जौहर ने इस तस्वीर को शेयर कर खुशी जाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement