Advertisement

Box office: हॉलीवुड फिल्म से पिछड़ी शाहरुख, करण की 'इत्तेफाक'

शाहरुख खान और करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म 'इत्तेफाक' को ओपनिंग डे पर शि‍कस्त दे गई ये हॉलीवुड फिल्म. जानें क्या रहा कमाई का आंकड़ा.

ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म इत्तेफाक अपनी प्रीक्वल फिल्म का थ्रि‍ल फैक्टर लाने में कामयाब तो साबित हुई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ठीक ठा‍क शुरुआत भी मिली है, लेकिन शाहरुख खान और करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म थोर: रग्नारोक ने ओपनिंग कलेक्शन में शिकस्त दे दी है.

Advertisement

Box Office: दिसंबर में रिलीज हो रहीं ये फिल्में कर सकती हैं इतनी कमाई

'इत्तेफाक' के लिए आने वाले दिन है महत्वपूर्ण

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई. फिल्म की जबरदस्त प्रमोशन के चलते और माउथ ऑफ वर्ड्स के कारण ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत है लेकिन शनि‍वार और रविवार कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए फिल्म के लिए ये दो दिन खास हैं.

साल 1969 यश चोपड़ा और उनके भाई बी आर चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'इत्तेफाक' की इस रीमेक फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प बताई जा रही है. फिल्म में 2 मर्डर होते हैं और कातिल कौन हो सकता है इसका समा बांधने के लिए डायरेक्टर ने कोई कमी नहीं छोड़ी है.

Movie Review: 48 साल बाद फिर पर्दे पर आई 'इत्तेफाक' की जबरदस्त कहानी

Advertisement

फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ बताया जा रहा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है या नहीं इस बात का अंदाजा वीकेंड कलेक्शन के आधार पर लगाया जा सकता है.

Box office: 4 दिन में 'गोलमाल' 100 Cr के पार, लागत से ज्यादा कमाई

इत्तेफाक से आगे निकली ये हॉलीवुड फिल्म

भारतीय बॉक्स ऑफिस कई हॉलीवुड फिल्मों की शानदार सक्सेस का गवाह रहा है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड को अच्छे खासे दर्शक मिल रहे हैं, खासकर पॉपुलर हॉलीवुड सीरीज. साल 2017 की अमेरिकन सुपरहीरो बेस्ड फिल्म ThorRagnarok बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है. फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि‍ थॉर: रग्नारोक फिल्म देश के बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक है. फिल्म ने शुक्रवार को 7.73 करोड़ रु की नेट कलेक्शन कर ली है और 9.91 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन दर्ज करवाई है.

थोर: रग्नारोक फिल्म मशहूर मार्वल कॉमिक्स के किरदार थोर पर बेस्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement