Advertisement

Box office: दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका, साल की सबसे बड़ी ओपनर में शामिल

सलमान खान के फेमस जुड़वा किरदार में वरुण धवन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब. फिल्म जुड़वा 2 ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी.

जुड़वा 2 जुड़वा 2
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

शुक्रवार को रिलीज हुई वरुण धवन की कॉमेडी फिल्म जुड़वा 2 दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही. बॉलीवुड फैन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मसाला फिल्मों का क्रेज इंडियन ऑडियंस में हमेशा रहेगा. ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.

Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं

Advertisement

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हेरी मेट सेजल को पछाड़कर कर साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में चौथा स्थान हासि‍ल कर लिया है. इससे पहले सबसे बड़ी ऑपनर फिल्मों बाहुबली 2, ट्यूबलाइट और रईस का नाम शामिल है. जुड़वा 2 ने ओपनिंग डे पर 16.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड ए‍नालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के इन आंकड़ो को शेयर करते हुए फिल्म की कमाई बेहतरीन बताया है.

दो जुड़वा भाइयों प्रेम और राजा की जिंदगी की मजेदार कहानी बयां करती फिल्म जुड़वा 2 को क्रिटिक्स का मि‍लाजुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन फिल्म की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यूज का ऑडियंस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. दर्शक जो चाहते वो उन्हें मिल गया. लंबे समय बाद मसाला फिल्म का रिलीज होना और वो भी लंबे वीकेंड के साथ तो जाहिर सी बात है कि ये फिल्मेकर्स और दर्शकों दोनों के लिए ट्रीट जैसा है.

Advertisement

Judwaa 2: वरुण की ये फिल्म वीकेंड पर कर सकती है इतना कलेक्शन

वीकेंड पर कर सकती है 50 करोड़ की कमाई

एक्सपर्ट की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि लॉन्ग वीकेंड के चलते जुड़वा 2 के लिए सोमवार और मंगलवार को ही एडवांस वुकिंग शुरू हो गई थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. गिरीश जौहर ने कहा, 'मुझे लगता है लोग सलमान के फेमस किरदारों में से एक जुड़वा के किरदार को वरुण धवन के लुक में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म रविवार तक 50 करोड़ की कमाई कर ले इसकी पूरी संभावनाएं हैं. यहां तक कि सोमवार को हॉलीडे का फायदा भी इस फिल्म को भरपूर मिलेगा जिसके चलते हो सकता है फिल्म इस आंकड़े से भी और शानदार कमाई कर जाए.'

सलमान ने वरुण धवन को पहनाईं अपनी 20 साल पुरानी जीन्‍स

जुड़वा 2 से न्यूटन की कमाई पर पड़ेगा असर

पिछले हफ्ते किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है तो वो है  राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन. पिछले हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हुईं थी जिनमें संजय दत्त की भूमि और श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना भी शामिल थी. इनमें से सिर्फ न्यूटन ही ऐसी फिल्म है जो अपने बजट की भरपाई करने में सफल रही है. न्यूटन ने गुरुवार तक 11.83 रुपये की कमाई कर ली है. लेकिन अब फैमिली एंटरटेनर फिल्म जुड़वा 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के बाद न्यूटन की कमाई पर भी असर पड़ सकता है.

Advertisement

वहीं बड़े बजट की फिल्में भूमि और हसीना पहले ही कमाई के मामले में न्यूटन से पीछे चल रही हैं. भूमि रिलीज के पहले हफ्ते 10 करोड़ रुपये की ही कमाई दर्ज कर पाई है. वहीं बात करें हसीना की कलेक्शन की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने 6.50 करोड़ रु की कमाई की है.जुड़वा 2 के रिएक्शन के बाद ये साफ है कि आने वाले दिन हसीना और भूमि के लिए और भी खराब साबित हो सकते हैं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक भी पाएंगी ये भी कहना अब मुश्किल लग रहा है.

जुड़वा बना सकती है बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड

दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स के अलावा और भी कई फैक्टर हैं जो जुड़वा फिल्म को हिट फिल्म बना सकते हैं जैसे:

1. अकेली फिल्म

अकेली फिल्म से मतलब है कि इस हफ्ते बॉलीवुड से सिर्फ यही एक फिल्म रिलीज हो रही है. इसे टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म सामने नहीं है. बीते हफ्ते रिलीज हुईं भूमि, न्यूटन और हसीना पार्कर को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. ऐसे में इंटरटेनमेंट की डोज लेने के लिए ज्यादातर लोग इसी फिल्म का रुख करेंगे.

2. लंबा वीकेंड

ये वीकेंड संडे पर खत्म नहीं होगा. रिलीज के शुक्रवार से सोमवार तक लोगों की छुट्टियां हैं. दशहरे के मौके पर रिलीज होने का ये फिल्म को सबसे बड़ा फायदा है. नवमी, दशहरा और संडे के बाद सोमवार को गांधी जयंती की वजह से भी छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के थियेटर पहुंचने के आसार हैं.

Advertisement

3. वरुण धवन का करियर ग्राफ

वैसे तो ऊपर दिए गए दो कारण ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस हिट बनाने की गारंटी दे रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वरुण धवन का करियर ग्राफ भी इसका एक कारण माना जा सकता है. वरुण ने अब तक के करियर में आठ फिल्में की हैं. इनमें से ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है. ऐसे में कॉमेडी, कंटेंट और म्यूजिक की अच्छी साझेदारी से बनी इस फिल्म को भी हिट की गांरटी माना जा रहा है.

4.सलमान फैक्टर

फिल्म के साथ पहले ही सलमान फैक्टर जुड़ा है. 90 के दशक में सलमान के साथ जुड़वां का मजा ले चुकी पीढ़ी भी इसके रीमेक को देखना-परखना जरूर चाहेगी. फिर सलमान भी इसमें कैमियो कर रहे हैं. ऐसे में तब के जुड़वां और अब के जुड़वां को साथ देखना ऑडियंस के लिए बोनस की तरह होगा.

5. कॉमेडी

कहा जाता है कि आज के दर्शक कॉमेडी फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं. फिर फेस्टिवल का मौका भी है, ऐसे में लोग ऐसी फिल्म देखना मिस नहीं करना चाहेंगे, जिसका मजा वो पूरे परिवार के साथ बैठकर ले सकें. वरुण धवन, तापसी पन्नू, जैक्लीन फर्नांडीज जैसी स्टार कास्ट, कॉमेडी की डोज, मजेदार म्यूजिक और अच्छी कहानी के दम पर इसमें एक मसाला फिल्म से जुड़ी हर जरूरी चीज मौजूद है. फिर आखिर कोई इसे कैसे मिस करेगा!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement