Advertisement

लॉकडाउन ने बढ़ाया ब्रह्मास्त्र का बजट, रणबीर-आलिया ने की फीस में कटौती!

रिपोर्ट है कि ब्रह्मास्त्र का फिलहाल 40 दिनों का शूट और बाकी है. लॉकडाउन की वजह से शूटिंग में देरी होती दिख रही है. इस देरी की वजह से फिल्म के बजट पर काफी असर पड़ रहा है. बजट अनुमान के मुताबिक काफी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्म के वीएफएक्स सेक्शन में काफी काम पेंडिंग है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 4 दिसंबर 2020 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. 2 साल पहले फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. लेकिन अब कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट फिर से अगले साल के लिए खिसकने की खबरें हैं.

Advertisement

रणबीर-आलिया ने की फीस में कटौती!

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि रणबीर-आलिया ने फिल्म को हो रहे नुकसान के चलते अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल 40 दिनों का शूट और बाकी है. लॉकडाउन की वजह से शूटिंग में देरी होती दिख रही है. इस देरी की वजह से फिल्म के बजट पर काफी असर पड़ रहा है. बजट अनुमान के मुताबिक काफी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्म में काफी वीएफएक्स हैं. इस सेक्शन पर काफी काम पेंडिंग है.

शूल-शौर्य-हासिल! वो 5 हिन्दी फिल्में जो हर किसी को देखनी चाहिए

जो वीएफएक्स का काम बाकी है उसमें शाहरुख खान संग शॉट भी शामिल है. मनाली और बनारस के प्लॉट सीन्स भी बाकी हैं. सूत्र का कहना है कि प्रोड्यूसर करण जौहर फिल्म के आर्थिक हालात पर फिर से काम कर रहे हैं. इसकी स्टारकास्ट और डायरेक्टर को ग्राउंड रियलिटी पता है. इसलिए रणबीर-आलिया ने खुद आगे आते हुए प्रोजेक्ट से अपनी फीस में कटौती करने का फैसला किया है.

Advertisement

रमजान के महीने में 'लॉकडाउन देवता' की आरती उतार रहीं हिना खान, देखें फनी वीड‍ियो

सूत्र का कहना है कि कम फीस के बदले, धर्मा प्रोडक्शंस उन्हें फिल्म की सफलता में प्रॉफिट शेयर देने पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा कुछ काम नहीं किया गया है. बता दें, ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट कई बार खिसकी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. मूवी को कई भाषाओं में डब किया जाएगा. ये एक ट्राइलॉजी सीरीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement