Advertisement

पायलट अभिनंदन को बॉलीवुड का सलाम, सेलेब्स बोले- सुरक्ष‍ित वापस लाओ

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर कई दिनों से जारी तनाव बढ़ गया है. पहले 14 फरवरी को आतंकी हमले में 40 सैन‍िक शहीद हुए. इसके बाद आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया.

अमिताभ बच्चन PHOTO: इंस्टाग्राम अमिताभ बच्चन PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • ,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर कई दिनों से जारी तनाव बढ़ गया है. पहले 14 फरवरी को आतंकी हमले में 40 सैन‍िक शहीद हुए. इसके बाद आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया. इसका जवाब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर द‍िया. इस जवाबी हमले पर भारतीय वायुसेना ने करार प्रहार किय़ा. इस दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए.

Advertisement

पूरा देश इस वक्त पायलट को सुरक्ष‍ित देश वापस लाने की प्रार्थना कर रहा है. सोशल मीडिया पर पायलट को देश वापस लाने की मुह‍िम छेड़ दी गई है. इस अभियान बॉलीवुड के सेलेब्स भी आगे आकर विंग कमांडर अभिनंदन के सुरक्ष‍ित देश वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पायलट अभ‍िनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए त‍िरंगा के इमोजी शेयर किए और ल‍िखा, शीश झुकाकर अभ‍िनंदन.

अनुपम खेर ने व‍िंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा,

यह असीम, निज सीमा जाने,

सागर भी तो यह पहचाने

ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,

तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार.

मैं आईएफ के ऑफ‍िसर को सलाम करता हूं. दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है. जय हिंद.

Advertisement

सुष्मिता सेन ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा, हम व‍िंग कमांडर अभ‍िनंदन के सुरक्ष‍ित वापसी की प्रार्थना करते हैं.

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ल‍िखा, पायलट अभ‍िनंदन का वीड‍ियो शेयर करना बंद करें. उनके सुरक्ष‍ित वापसी की कामना करें. हमारी वायुसेना फोर्स पूरी तरह से हर हालात के लिए तैयार है लेकिन अपने गलत रवैये से पायलट के पर‍िवार को तकलीफ नहीं पहुंचाए.

करण जौहर ने हम सब व‍िंग कमांडर अभ‍िनंदन के पर‍िवार के साथ हैं. हमें आपकी बहादुरी पर गर्व है.

स्वरा ने तीन हैश टैग्स #BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan के साथ ट्वीट किया. स्वरा के अलावा एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी मिसिंग पायलट की सलामती की कामना की. उन्होंने लिखा "विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत और ढांढस. देश इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है. उम्मीद है कि यह दृढ़ और सम्मानित अफसर भारत की धरती पर जल्द वापस आ जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement