Advertisement

Bollywood Reaction on Delhi Violence: CAA को लेकर हुई हिंसा से गुस्से में बॉलीवुड, अनुराग कश्यप बोले- शर्म आती है

Bollywood Reaction on Delhi Violence: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर इस माहौल का ठीकरा फोड़ रहे एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- शर्म आती है तुम पर.

Bollywood Reaction on Delhi Violence: अनुराग कश्यप Bollywood Reaction on Delhi Violence: अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

Bollywood Reaction on Delhi Violence: पिछले कुछ महीनों में देश भर में CAA को लेकर काफी हल्ला हो चुका है. हालांकि जब लगता है कि सब ठीक होने वाला है तभी किसी जगह दोबारा से हालात बिगड़ने कूी खबर आ जाती है. विरोध के इस क्रम में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी तक बहुत कुछ हुआ है. हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान नई दिल्ली में सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध शुरू हो गया.

Advertisement

इस दौरान सड़कों पर उतरे लोग हिंसक हो गए. एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की जान गई और तमाम लोग जख्मी हुए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की और बॉलीवुड भी इससे पीछे क्यों रहता. स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने #Delhiburning और #Delhiviolence पर अपनी बात रखी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर इस माहौल का ठीकरा फोड़ रहे एक यूजर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- शर्म आती है तुम पर. स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा- ये एक बहुत अर्जेंट अपील है. आम आदमी पार्टी. ट्वीट करने से आगे भी कुछ करिए.

VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा- सांत्वना व्यक्त करती हूं और क्षतिपूर्ति के लिए जो कुछ हो सकता है वो करूंगी. उन जवानों को सलाम है जो बंदूक की नोंक के आगे नहीं झुके. वो लाल टीशर्ट वाला आतंकवादी जल्द से जल्द गिरफ्तार होना चाहिए. रवीना टंडन ने लिखा- इतना संघर्ष किया और एक शहीद हो गया. दोस्तो अगर क्या हम उन बहादुरों के लिए कुछ सांत्वना व्यक्त कर सकते हैं.

Advertisement

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

क्या बोलीं ईशा गुप्ता-गौहर खान?

ईशा गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा- सीरिया? दिल्ली? हिंसक लोग हिंसक बर्ताव कर रहे हैं बिना इस बात की आधी भी जानकारी लिए कि वो आखिर क्या चाहते हैं. मेरे शहर और मेरे घर को ये लोग असुरक्षित बना रहे हैं. गौहर खान ने लिखा- ये नफरत आखिर कहां से आ रही है? एक टोपी वाला आदमी, एक दाढ़ी वाला आदमी, या तो खून से लथपथ है और या आतंकवादी के तौर पर चिन्हित किया जा रहा रहा है, लेकिन मैं पूछती हूं कि फिर ये लोग कौन हैं जो लाठी लेकर खड़े हुए हैं? एक ऐसे शख्स को धमकाते हुए जो कुछ नहीं कह रहा, क्यों ये उसका खून बहा रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement