Advertisement

क्या ऐशवर्या ने कान्स में कॉपी की सोनम कपूर की ड्रेस? स्टाइलिस्ट ने किया रिएक्ट

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने खूब जलवे बिखेरे. लेकिन एक वेबसाइट ने कान्स में ऐश्वर्या द्वारा पहने गए एक आउटफिट को सोनम कपूर के आउटफिट का कॉपी बताया.

ऐश्वर्या और सोनम का लुक ऐश्वर्या और सोनम का लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन को फैशन क्वीन कहा जाता है. उनके स्टाइल स्टेटमेंट की खूब तारीफ की जाती है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी उन्होंने जलवे बिखेरे. उनकी कान्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

हाल ही में एक वेबसाइट ने कान्स में ऐश्वर्या द्वारा पहने गए एक आउटफिट को सोनम कपूर के आउटफिट का कॉपी बताया. ऐश्वर्या ने मैटलिक ब्लू कलर की Rimzim Dadu का आउटफिट पहना था. उनके इस अटायर को सोनम कपूर की एक ड्रेस से सिमिलर बताया गया था. सोनम कपूर ने 2016 में ये ड्रेस पहनी थी.

Advertisement

अब ऐश्वर्या राय की सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट वेबसाइट पर भड़क उठी हैं. एक्ट्रेस की सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट की टीम Reann Moradian, मालविका टेटर और शैनन तानवानी ने इन सभी दावों को झूठा करार दिया.

आर्टिकल के जवाब में Reann Moradian ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. इसमें दोनों स्टार्स के अटायर के बीच किसी भी तरह के कनेक्शन को नकार दिया है. उन्होंने लिखा, "ये दोनों सेम आउटफिट नहीं हैं. अनुमान लगाने से पहले आपको पूरी लंबाई की फोटो के आने का इंतजार करना चाहिए. मुझे लगता है कि आपको पहले पूरी तरह से रिसर्च कर लेनी चाहिए."

ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज फन्ने खां थी. वहीं अभिषेक बच्चन ने अनुराग बसु के साथ हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की है. वे ब्रीद के सीजन 2 से डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं. वहीं सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आईं थी. अनकी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement