Advertisement

कास्टिंग काउच पर बोले कमल हासन- हर महिला को ना कहने का हक

कमल हासन ने कास्टिंग काउच को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि ''हर एक महिला को न कहने का हक है.

कमल हासन कमल हासन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

कमल हासन ने कास्टिंग काउच को लेकर चल रहे विवाद और सरोज खान के हालिया बयान के बारे में बात करते हुए कहा ''हर एक महिला को ना कहने का हक है. उसे फिल्म इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच का विरोध करने का पूरा अधिकार है.''

कमल ने मंगलवार को अपने निवास स्थान के बाहर लगी ग्राम पंचायत की बैठक के दौरान एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ऐसा कहा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ''किसी भी महिला को इसके पक्ष में बोलने और इसको लेकर इंडस्ट्री में काम कर रही हमारी बहन-बेटियों के अधिकार को नीचा दिखाने का हक नहीं है.''

Advertisement

कमल हासन की बेटी को मिली एक और हिंदी फिल्म, शुरू हुई शूटिंग

जब उनसे रेणुका चौधरी के उस बयान के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई जिसमें रेणुका ने सदन के अंदर चल रही कास्टिंग काउच के विरोध में आवाज उठाई थी कमल ने कहा कि ''ये पॉलिटिक्स के अंदर का एक और करप्शन है. हम इसे मिटाने के लिए भी सार्थक प्रयास करने होंगे.''

दरअसल, इस विवाद ने फिर से तूल तब पकड़ा जब हाल ही में सरोज खान ने कहा था कि ''सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. इंडस्ट्री में लड़की को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं. इसलिए सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है.''

Advertisement

कावेरी विवाद: कमल हासन के साथ दिखे रजनीकांत, धोनी की टीम से भी की अपील

बता दें कि बाद में सरोज ने आजतक से बातचीत के दोरान अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा ''मुझे खेद है. मैं माफी मांगती हूं. बता दें कि दक्षिण भारत की एक स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी के बयान की वजह से भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर काफी बहस हो रही है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement