Advertisement

कास्टिंग काउचः तेलुगु एक्ट्रेस का आरोप- एक्टर ने मुझे साथ सोने के लिए कहा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. रिश्तों में लड़ाई, स्कैंडल्स और कास्टिंग काउच के आरोप लग रहे हैं. इसमें नया नाम एक्ट्रेस कस्तूरी का है. उन्होंने तेलुगु फिल्म के एक एक्टर और अब पॉलिटिशियन पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है.

तेलुगु एक्ट्रेस कस्तूरी तेलुगु एक्ट्रेस कस्तूरी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. रिश्तों में लड़ाई, स्कैंडल्स और कास्टिंग काउच के आरोप लग रहे हैं. इसमें नया नाम एक्ट्रेस कस्तूरी का है. उन्होंने तेलुगु फिल्म के एक एक्टर और अब पॉलिटिशियन पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है.

कस्तूरी ने क्या कहा?
कस्तूरी ने कहा- एक्टर ने उन्हें साथ सोने के लिए कहा था. कस्तूरी ने कई बड़ी तेलुगू फिल्मों में काम किया है. उन्होंने निप्पु रावा, अन्नामाया, चिलाकोतुडु, अक्सा वीधिलो और मां आयनाबनग्राम जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्होंने कहा- मुझे साथ सोने के लिए कहने वाला एक्टर अब पॉलिटिशियन है.

Advertisement

'मेरा मना करना उसके लिए इगो की बात हो गई थी'
कस्तूरी ने इस भयानक अनुभव के बारे में बताते हुए कहा- मुझे लगता है कि यह उसके लिए (मेरा मना करना) इगो की बात हो गई थी, मैं उसकी बहुत इज्जत करती थी. लेकिन वो किसी बात के लिए ना नहीं सुन सकता था. जो फिल्म मैंने उसके साथ की, उसमें उसने मुझे बहुत परेशान किया. यहां तक की 2 और फिस्मों से मुझे बाहर कर दिया.

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी दक्षिण की फिल्में करते समय कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था.

मलयालम की एक्ट्रेस ने प्रोग्रामिंग हेड पर लगाया था छेड़खानी का आरोप
कुछ दिन पहले मलयालम अभिनेत्री के अपहरण और छेड़छाड़ से बवाल के बीच जानी मानी तमिल एक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरत कुमार ने एक नामी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरतकुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एक मजाक बन कर रह गई है. इसके लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा. पुरुषों के बताना होगा कि वे महिलाओं का अपमान बंद करें. (यहां पढ़ें पूरी खबर )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement