Advertisement

क्या 16 साल छोटे साहिल से था जैकी श्रॉफ की वाइफ का अफेयर?

सीडीआर मामले के बाद फिल्म स्टाइल के एक्टर साहिल खान और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा के अफेयर की खबरें सामने आई हैं.

साहिल खान और आयशा खान साहिल खान और आयशा खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा से पूछताछ की गई है. मुंबई की ठाणे पुलिस के अनुसार, आयशा ने एक्टर साहिल खान की कॉल डिटेल निकलवाई थी और इसे वकील रिजवान सिद्दीकी को सौंपी.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में साहिल खान और आयशा के बीच अफेयर की खबरें आई थीं. आयशा, साहिल से करीब 16 साल बड़ी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों विवाद के बाद एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. इस अलगाव के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.  

Advertisement

जैकी श्रॉफ की पत्नी ने निकलवाई कॉल डिटेल तो साहिल ने दिया ये जवाब

रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिल और आयशा ने 2009 में एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती और फिर अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. जब साहिल और आयशा में आर्थ‍िक लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया, तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे.

क्या है अनबन की वजह?

एक इंटरव्यू में साहिल ने दावा किया था कि वो आयशा के साथ लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे. लेकिन अब आयशा उन पैसों को वापस मांग रही हैं, जो उन्होंने साथ छुट्टियां बिताने, अपार्टमेंट के किराए और डेटिंग व महंगी कारें गिफ्ट करने में खर्च किए थे.

आयशा ने साहिल पर 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आयशा का आरोप था कि उन्होंने साहिल के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस 'कर्मा प्रोडक्शन' और साइबर सिक्योरिटी फर्म खोली थी, लेकिन साहिल इन्वेस्टमेंट की सारी रकम हड़प गए हैं. अब वे इसे देने के इच्छुक नहीं हैं.

Advertisement

पत्नी की जासूसी केस में नवाज का वकील रिजवान सिद्दीकी गिरफ्तार

अफेयर पर आयशा ने ऐसे दिया था जवाब

बाद में विवाद बढ़ा तो आयशा ने साहिल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि वो गे हैं, इसीलिए उनकी पत्नी से तलाक हुआ था. जब वो गे हैं तो उनका साहिल से अफेयर का सवाल ही पैदा नहीं होता है. आयशा का यह भी कहना था कि साहिल की पत्नी ने उन्हें एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

CDR केस में ऋतिक रोशन का नंबर शेयर करने पर कंगना की सफाई

आयशा ने साहिल खान पर अनजान नंबर से धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. इससे पहले भी वे साहिल पर पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा चुकी थीं. बता दें कि साहिल खान ने 2001 में कॉमेडी फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साहिल 'एक्सक्यूज मी' और 'अलादीन' में नजर आए थे. एक बार फिर सीडीआर मामले में दोनों के बीच का निजी झगड़ा बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement