Advertisement

बीजेपी के हुए सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, देशभर में सलून चेन

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और सलून चेन के मालिक जावेद हबीब ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. जावेद के पार्टी जॉइन करने की तस्वीरें सामने आई हैं.

जावेद हबीब जावेद हबीब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और सलून चेन के मालिक जावेद हबीब ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. जावेद के पार्टी जॉइन करने की तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में जावेद गले में कमल के निशान वाले हरे और केसरिया रंग का गमछा डाले दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के निशान वाला फ्लैक्स बैनर भी नजर आ रहा है. जावेद ने हाथ में एक पर्ची थाम रखी, संभवत: ये सदस्यता पर्ची है.

Advertisement

जावेद की एक और तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे कुछ अन्य भाजपा सदस्यों के साथ मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि जावेद, सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उनके सैकड़ों हेयर स्टाइलिंग सलून देश भर के अलग अलग शहरों में मौजूद हैं. जावेद से पहले इस साल कई सेलेब्स ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी जॉइन किया है. पार्टी को प्रचार में इन सितारों की मदद मिल रही है.

समाचार एजेंसी एएऩआई ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. पार्टी जॉइन करके वक्त मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा, "आज तक मैं बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार हूं." इसी बात पर जावेद को सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. जावेद के खुद को बालों का चौकीदार कहने की बात पर कई लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं.

Advertisement

किन सितारों ने पकड़ा राजनीति का दामन?

इस साल जिन सितारों ने राजनीति का दामन थामा है उनमें उर्मिला मातोंडकर, नुसरत जैन, मिमी चक्रवर्ती, प्रकाश राज, और शिल्पा शिंदे के नाम प्रमुख हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च 2019 को कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस नुसरत जैन भी राजनीतिक दंगल में कूद पड़ी हैं. राजनीतिक अखाड़े में नुसरत की यह पहली बार एंट्री है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement